अमरावती

ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में अंतरंग वार्षिकोत्सव हुआ

अमरावती/ दि.22 – ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय के स्वर्ण महोत्सवी वर्ष में महाविद्यालय के अंतरंग वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ 17 से 19 फरवरी के दौरान लिया गया. इस कार्यक्रम में रंगोली प्रदर्शनी, प्रश्नमंजुषा, स्कीट, माईम, वादविवाद स्पर्धा, भावगीत व भक्तिगीत स्पर्धा, टैलेंट हंट अंताक्षरी, फोटोग्राफी, शार्ट फिल्म मेकिंग, ऑर्केस्ट्रा, फैशन शो, नृत्य स्पर्धा, गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. यह कार्यक्रम साहित्यीक व कवी किशोर बली के हस्ते संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापीठ गीत से हुई. प्रमुख अतिथि किशोर बली का महाविद्यालय की ओर से शाल, श्रीफल व पुस्तक व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद दीप प्रज्वलन के बाद अंतरंग के उद्घाटन कार्यक्रम की विविधता घोषित की. महाविद्यालय के प्रगती का आलेख प्राचार्य ने अपने प्रास्ताविक में बताया. महाविद्यालय के प्रगति का आलेख प्राचार्य ने अपने प्रास्ताविक में दिया. ओम लढ्ढा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी शर्मा व आभार प्रदर्शन ओम मुराल ने किया. अंतरंग के उद्घाटन में प्रा. मुंधडा, पेटेंट के उपलक्ष में प्रा. लेमटे व प्रा. देशपांडे गुणवत्ता यादी में स्थान रहने के उपलक्ष में उपाध्यक्ष लढ्ढा के हस्ते पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
उद्घाटन समारोह में ओम लढ्ढा, उपाध्यक्ष ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति , प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, वार्षिक महोत्सव के समन्वयक डॉ. संजीव ईश्वरकर, प्रा. ए. के. शेंडे, छात्रसंघ प्रभारी प्राध्यापक, डॉ. के. बी. सांगवे, समन्वयक विद्यार्थी विकास कक्ष, उपप्राचार्य प्रा. सिताराम राठी, कनिष्ठ महाविद्यालय सहाय्यक शिक्षक मनीष मोहिते, अमृता उंबरकर छात्रसंघ अध्यक्ष, मनाली जव्हेरी छात्रसंघ सचिव व समस्त छात्रसंघ के सदस्य उपस्थित थे. इस वर्ष के वार्षिक उत्सव के दौरान 19 फरवरी को शिवजयंती मनायी गई. निलेश सोनटक्के ने व्याख्यान दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में विविध स्पर्धाओं में विजेताओं का सत्कार किया गया. पसन्न सगने को मिस्टर बियाणी व सुहाणी हिरुलकर को मिस बियानी से नवाजा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button