अमरावती

अवध में प्रभू रामचंद्र का आत्मिय स्वागत

रामचरित मानस नवान्ह पारायण का समापन

अमरावती/दि.22 – स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित दशहरा मैदान के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुश्री मंगलाश्री के मुखारबिंद से श्री रामचरित मानस नवान्ह पारायण का आयोजन किया गया था. संत सिरोमणी सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित पारायण के 9वें दिन पारायण प्रसंग में हनुमानजी ने रामजी के अयोध्या में पधारने का संदेश भरतजी को दिया. यह खबर सुनकर भरत ने हनुमानजी को हृदय से लगाया. वहीं भगवान श्रीराम पुष्कर विमान से सवार होकर अवध पधारे. अयोध्या को भव्य रुप से सजाया गया था. भगवान श्रीराम वाहन से उतरकर अयोध्यावासियों से मिले, जहा उनका भव्य स्वागत और तिलक किया गया. सुश्री मंगलाश्रीजी ने अपने मुखारबिंद से रामायण की इस कथा को प्रस्तुत किया. इस कथा से वातावरण भक्तिमय हो चुका था. कार्यक्रम में मुख्य यजमान प्रवीण करवा, दैनिक यजमान ठाकुर, आयोजन समिति के उमेश टावरी, राजकुमार टवानी, अशोक जाजू, प्रकाश गुप्ता, संगीता टवानी, संजय शाह, घनश्याम मालाणी, उमा जाजू, संजय भुतडा, प्रमोद राठी, कमल सोनी, जयप्रकाश सारडा, जय जोशी, मीना अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button