अमरावतीमहाराष्ट्र

जयस्वाल समाज की परियच पुस्तिका विमोचित

मकर संक्राति के पर्व पर आयोजन

अमरावती/दि.17– जयस्वाल युवा संगठन, अमरावती द्वारा विगत 25 दिसंबर 2023 को सांस्कृतिक भवन में आयोजित 24 वें युवक युवती परिचय सम्मेलन में पंजीकृत विवाह इच्छुक युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका का विमोचन मकर संक्राति के पर्व पर सोमवार 15 जनवरी को होटल रामगिरी इंटरनेशनल में किया गया. इस समय निवर्तमान अध्यक्ष एड.रमण जयस्वाल, निवर्तमान सचिव गणेश जयस्वाल, नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश जयस्वाल, नवनियुक्त सचिव चंद्रकांत जयस्वाल के साथ संस्थापक अध्यक्ष मोहन जयस्वाल, पूर्वाध्यक्ष डा.राजकुमार जयस्वाल, बलदेव जयस्वाल, बजरंग जयस्वाल, मनोज जयस्वाल, उमेश जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, नरेंद्र जयस्वाल, महेश जयस्वाल, युवक युवति परिचय विभाग प्रमुख तथा पूर्वाध्यक्ष विजय जयस्वाल, नेहा जयस्वाल, भारत जयस्वाल, अखिलेश जयस्वाल, जगदिश जयस्वाल, रमण जयस्वाल, सागर जयस्वाल, कार्तिक जयस्वाल आदि समेत बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे. इस परिचय पुस्तिका को बनाने के लिए युवक्त-युवती परिचय विभाग प्रमुख विजय जयस्वाल, नरेंद्र जयस्वाल, दिनेश जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, भारत जयस्वाल, दिपक जयस्वाल, अखिलेश जयस्वाल, शिला जयस्वाल, सुवर्णा जयस्वाल, ललिता जयस्वाल, चंद्रकांत जयस्वाल, रमण जयस्वाल, सागर जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल, सुनील जयस्वाल, शितल जयस्वाल, सुशांत जयस्वाल आदि ने परिश्रम लिए. जबकि शैलेश जयस्वाल, नविन जयस्वाल, रोशन जयस्वाल, कार्तिक जयस्वाल, चेतन जयस्वाल, राम जयस्वाल आदि ने विशेष सहयोग दिया.

* ‘राम आएंगे’ की थीम
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इस वर्ष जयस्वाल समाज के परिचय पुस्तिका के कव्हर पेज की थीम भी ‘राम आएंगे’ की तय की गई. जिसे काफी सराहा जा रहा है. इस परिचय पुस्तिका में विवाह इच्छूक 485 युवक तथा 324 युवतियों की संक्षिप्त जानकारी प्रकाशित की गई है. इस पुस्तिका के डिस्पेचिंग का कार्य युध्दस्तर पर शुरू है.

Related Articles

Back to top button