अमरावती

परिचय सम्मेलन आगामी समय की जरूरत : विधायक खोडके

अंतरराज्यीय सर्वशाखीर वर-वधू परिचय सम्मेलन

* वीरशैव लिंगायत बहुउद्देशिय सेवा संस्था का आयोजन
अमरावती/दि.2– पिछले कुछ वर्षों में तकनीकी की दुनिया में अपार प्रसिद्धी के कारण मानव जीवन बहुत आसान हो गया है. तकनीकी के युग में, हम एक ऐसी स्थिति देख रहे हैं जहां हम नए और अद्भुत अविष्कारों से अवाक रह जाते हैं. दैनिक जीवन की प्रक्रिया में, समाज का कुछ न कुछ ऋण होता है. इस भावना से समाज के युवक-युवतियों को अपने जीवनसाथी की तलाश करने के लिए उन्हें तथा उनके अभिभावकों को सुविधा हो इसके लिए वीरशैव लिंगायत बहुउद्देश्यीय सेवा संस्था की ओर से वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिससे विवाहयोग्य उम्मीदवारों को एक अधिकार का मंच उपलब्ध हुआ है. परिचय सम्मेलन समय की जरूरत है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. 29 अक्टूबर को वीरशैव लिंगायत बहुउद्देशिय सेवा संस्था की ओर से संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित परिचय सम्मेलन में वह बोल रही थी.

इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों की ओर से लागू की गई ऐसी सराहनीय पहल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विभागीय शिक्षा उपसंचालक डॉ. शिवलिंग आप्पा पटवे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, युवा उद्योजक दीपक वलगांवकर, वीरशैव लिंगायत बहुउद्देशीय सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोहर आप्पा कापसे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद अतिथियों ने महात्मा बसवेश्वर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके का शॉल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम दौरान पांढरकवडा के वरिष्ठ समाजसेवी शामराव आप्पा उमरे के शतकोत्सव निमित्त जीवन गौरव सत्कार किया गया. पश्चात दानदाताओं का सत्कार, जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. तथा वैवाहिक सहजीवन के 50 साल पूर्ण करने वाले दंपत्तियों का सत्कार किया गया.

कार्यक्रम के पहले और दूसरे सत्र में विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों ने अपने भावी साथी से परिचय कराया और अपनी अपेक्षाएं बताईं. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष एवं भव्य छात्रावास के निर्माण की मंशा व्यक्त की, ताकि बाहरी गांवों के विद्यार्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था के रूप में यह सुविधा लाभकारी हो. इस अवसर पर शिरीष रामापुरे, एड. चन्द्रशेखर अनवाने, प्रकाश मोतेवार, डॉ. राजेश हतगांवकर, नीलेश शेटे, चन्द्रशेखर उमरे, चंदूभाऊ एकघरे, बसवेश्वर डेहनकर, मुकुंदराव भुकन, संतोष अप्पा तड़कसे, राजन मुखरे, काशीनाथ आप्पा लाहोरे, सुरेश आप्पा लोखंडे, एड. उदय कारंजकर, तात्यासाहेब क्यावल, बालासाहेब तोडकर, बालासाहेब नंदे, नारायणराव बीचेवार, बबनराव आनपान, प्रल्हादआप्पा (बापू) मानेकर, वीणा चेडगे, मनोहर आप्पा कापसे, सुरेंद्र आप्पा गडवे, अशोक आप्पा जीवरकर, विलास आप्पा काले, दिलीप आप्पा मानेकर, भारत आप्पा पेंडसे, संजय आप्पा गव्हाने, अजय आप्पा तिजारे, प्रमोद आप्पा मिटकारी आदि वीरशैव लिंगायत सहित बहुउद्देशीय सेवा संस्था के सभी सदस्य व पदाधिकारी, वीरशैव लिंगायत समस्त महिला मंडल व समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button