अमरावती

मराठा, तिरले, कुणबी, समाज का परिचय सम्मेलन 30 को

मराठा महासंघ व शुभ मंगलम मैरेज ब्यूरों का आयोजन

अमरावती-दि. 26 अमरावती जिला मराठा महासंघ व शुभ मंगलम मैरेज ब्यूरों के संयुक्त तत्वावधान में मराठा, तिरले, कुणबी सर्वशाखीय कुणबी समाज के वर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार, 30 अक्तूबर को 12 बजे शुभ मंगलम हाल मोतीनगर, मोतीबाग के समीप किया गया है.
परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता विनायकराव रोडे करेंगे तथा उदघाटन प्रा. सुनील बुरघाटे के हस्ते किया जायेगा. सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रवीण गाढवे, सरला गोंधले, वीरेन्द्र गलफट उपस्थित रहेंगे. इच्छुक वर-वधु व उनके पालक उपस्थित रहकर परिचय दें, ऐसा आग्रह अमरावती जिला, मराठा महासंघ अध्यक्ष सुधाकर टाले, कोषाध्यक्ष अशोकराव उल्हे, सचिव सुनील दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया.

Back to top button