सोमवंशी आर्य क्षत्रीय समाज का परिचय सम्मेलन शुरु
आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथों हुआ शुभारंभ
अमरावती/दि.10 – सोमवंशी आर्य क्षत्रीय समाज संस्था द्बारा स्थानीय पंचवटी चौक पर डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में आयोजित 2 दिवसीय विदर्भ प्रदेश युवक-युवती परिचय व पालक सम्मेलन का आज शनिवार 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे अंजनगांव सुर्जी स्थित देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरु आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथो उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर उपस्थित थे.
उद्घाटन अवसर पर इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराजजी ने कहा कि, ऐसे आयोजन मौजूदा दौर की जरुरत है और ऐसे आयोजनों के जरिए केवल विवाहयोग्य बच्चों हेतु उचित वैवाहिक रिश्ते खोजने की ही सहायता नहीं मिलती, बल्कि ऐसे आयोजनों के जरिए सभी समाजबंधुओं का एक-दूसरे से परिचय होता है और हमारे आपसी संपर्क का दायरा बढता है. इस आयोजन के दौरान कला क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाले समाजबंधुओं का भी सत्कार किया गया. इस आयोजन में विदर्भ क्षेत्र के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, आंध्रप्रदेश, तेलंगणा व कर्नाटक राज्य के सोमवंशी आर्य क्षत्रीय समाजबंधु शामिल हुए है और युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए करीब 1500 विवाहयोग्य युवक-युवतीयों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है. जिनकी जानकारी को एक परिचय पुस्तिका के रुप में संकलित करते हुए समाजबंधुओं के समक्ष रखा गया है.
इस आयोजन की सफलता हेतु सोमवंशी आर्य क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष विनोद बिंड, उपाध्यक्ष नितिन वानखडे, कार्याध्यक्ष नीलेश मानेकर, सचिव अमर सोनवलकर, सहसचिव दिनेश डवले, कोषाध्यक्ष सुनील बनसोड सहित सर्वत्री देवीदास इंगले, दिलीप वाणे, सुधीर सोनटक्के, राजेंद्र शंके, मुकेश खांडेकर, गजानन टवले, अनुप चव्हाण, शेखर गंगासागर, विशाल सोनसले, सुमित इंगले, कुणाल वानखडे, अर्चना गोलाईतकर, आरती खांडेकर व अमृता डवले (सोमवंशी) आदि सहित सभी समाजबंधुओं द्बारा महत प्रयास किए जा रहे हैै.
* कल मंत्री गडकरी के हाथों सूचि का प्रकाशन
इस आयोजन के मद्देनजर समाजबंधुओं के नाम, पते व मोबाइल नंबर का समावेश करते हुए समाज सूचि तैयार की गई है. जिसका प्रकाशन कल रविवार 11 दिसंबर को सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्बारा ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा. कल आयोजन के दूसरे व अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री गडकरी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे और समाजसूची का प्रकाशन करेंगे. वहीं पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू कल इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.