अमरावतीमहाराष्ट्र

नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परिचय सम्मेलन

डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने किया मार्गदर्शन

चांदुर रेलवे/ दि. 29– स्थानीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की दूसरी बॅच के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं का मान्यवरों के हस्ते स्वागत किया गया. नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेज में शिक्षा के पश्चात उन्हें रोजगार दिए जाने के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा.
चांदुर रेलवे में लडकियां शिक्षा लेने के लिए आती है. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.् साथ ही यहां शिक्षारत छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने की भी हमारी जिम्मेदारी है. डॉ. विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि नर्सिंग का कोर्स चार साल का है. कोर्स पूर्ण होने के पश्चात अच्छा जॉब दिलाने की जिम्मेदारी हम पर है, ऐसा विश्वास नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने जताया. साथ ही उन्होंने नर्सिंग का महत्व विशद करते हुए कहा कि नर्से रोगियों के लिए कितनी महत्वपूर्ण रहती है और वे 24 घंटे रोगियों की सेवा में उपलब्ध रहती है. डॉक्टर केवल 5 मिनिट ही रहते है.
अस्पताल में मरीजों की जिम्मेदारी नर्सो पर ही होती है. जिसकी वजह से नर्सो का कार्य महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में प्रियंका विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए. डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. इस समय प्राचार्य उपाध्याय, प्रियंका विश्वकर्मा, शिल्पा विश्वकर्मा , शिक्षिका बबीता सोनवने, मनोज दाने, वृषाली बांबल, अश्विनी सुरकार, शावनी मेटे, प्राची सहारे,वैष्णवी उरकुटे उपस्थित थे.

 

Back to top button