अमरावती

27 को ओबीसी समाज पुर्नविवाहितों का परिचय सम्मेलन

क्रांतिज्योति ब्रिगेड का आयोजन

अमरावती/ दि.25 – स्थानीय क्रांतिज्योति ब्रिगेड समाजिक संगठना की ओर से रविवार 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से 5 बजे से माली समाज सहित ओबीसी प्रवर्गो के पुर्नविवाहित, तालकशुदा, बालिक युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय शेगांव राहटगांव रोड पर स्थित जवारकर हॉल में किया गया. परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर करेंगे तथा उद्घाटन महाराष्ट्र विकास आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. अण्णाराव पाटिल के हस्ते किया जाएगा.
सम्मेलन में विशेष अतिथि के तौर पर सांसद नवनीत राणा व स्वागत अध्यक्ष के तौर पर नीलकंठराव यावलकर तथा प्रमुख अतिथि के रुप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके, हेमंत कालमेघ, महाराष्ट्र विकास आघाडी के प्रदेश महासचिव एड. अनिरुद्ध येचाले उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों के हस्ते परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. परिचय सम्मेलन में ओबीसी समाज के विदुर, तलाकशुदा व युवक-युवति के पालकों से उपस्थित रहने का आवाहन क्रांति ज्योति ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष पंजाबराव फरकाडे, कृषक आघाडी के जिला अध्यक्ष एड. प्रभाक वानखडे, प्रदेश समन्वयक ओमप्रकाश अंबाडकर, प्रदेश संगठक नंदू वाठ, विदर्भ प्रदेश संगठक प्रा. विजय हाडोले, किरण मेहरे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.

 

Back to top button