अमरावती

26 व 27 को नागपुर में ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

परशुराम सर्व भाषिय ब्राह्मण संघ का आयोजन

अमरावती/दि.15 – आगामी 26 व 27 मार्च को परशुराम सर्वभाषिय ब्राह्मण संघ (नागपुर) द्वारा नागपुर के पुराना भंडारा रोड पर सतनामी नगर चौक के पास स्थित राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन में ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 26 मार्च को ब्राह्मण मिलाप मैट्रीमोनियल वेबसाईट का शुभारंभ किया जायेगा तथा 27 मार्च को विवाहयोग्य युवक-युवतियों का परिचय करवाया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले यह परिचय सम्मेलन जनवरी माह में आयोजीत किया जाना था. किंतु कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब इस आयोजन के लिए नये सिरे से तमाम नियोजन किये गये है. जिसके तहत आगामी 26 व 27 मार्च को यह आयोजन नागपुर में होने जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र सहित देश के तमाम हिस्सों से ब्राह्मण समाज बंधु हिस्सा लेंगे. जिनके भोजन व आवास की व्यवस्था आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल पर की गई है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजन समिती के अध्यक्ष संजय पालीवाल, समन्वयक अनिल शर्मा, परशुराम सर्व भाषिय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष विश्वजीत भगत, महासचिव संजय चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष अतुल देव एवं अनिल मदनलाल जी गौड महत प्रयास कर रहे है.

यहां करें आवेदन हेतु संपर्क

इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए गौड ब्राह्मण सभा (अमरावती) के अध्यक्ष नितेश पाण्डेय तथा अनिल गौड व श्याम शर्मा ने बताया कि, अमरावती निवासी ब्राह्मण समाज के जिन परिवारों को अपने विवाहयोग्य बच्चों हेतु इस आयोजन के लिए पंजीयन करवाना है, तो वे जवाहर गेट परिसर स्थित दुग्धपूर्णा डेअरी तथा जयस्तंभ चौक स्थित दीपक एजन्सी में संपर्क कर सकते है. जहां पर इच्छुकों हेतु आवेदन उपलब्ध कराये गये है. इसके साथ ही नितेश पाण्डेय ने अमरावती निवासी सभी ब्राह्मण समाज बंधुओं से आगामी 26 व 27 मार्च को नागपुर में होने जा रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने का आवाहन भी किया है.

Related Articles

Back to top button