अमरावती

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की कड़ाई से करें जांच

भाजपा की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – हाल ही में तिवसा व भातकुली में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की मामला सामने आया. इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि तिवसा व भातकुली के कोविड सेंटर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉ.पवन मालसुरे, अजय राठौड़ व अन्य को गिरफ्तार कर उन्हें रिहा कर दिया गया. रेमडेसिविर की कालाबाजारी करना यह गंभीर अपराध है. इसमें और भी लोग लिप्त होने की संभावना है. ऐसे में अपराधियों का पीसीआर मांगने की बजाय एमसीआर मांगना गंभीर बात है. इसमें राजनीतिक दबाव का उपयोग किये जाने की संभावना है. इसलिए इस मामले की जांच करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व स्वतंत्र जांच समिति की नियुक्ति करने की मांग की गई है.निवेदन सौंपते समय भाजपा के सुभाष श्रीखंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button