अमरावती

कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाए

मनसे जिला अध्यक्ष मंगेश पाटिल की मांग

अमरावती/दि.21 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिला अध्यक्ष मंगेश पाटिल ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को निवेदन देकर कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की मांग की है. मनसे जिलाध्यक्ष पाटिल ने कहा कि, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिलाशल्य चिकित्सक ने कोरोना काल में आपसी सुलह कर जो खर्च किया है उससे भारी अनियमितता है.
जिला कोषागार कार्यालय में फर्जी बिल दाखिल किए कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार में कोरोना पद भर्ती, रेमडिसिवीर भ्रष्टाचार, एरोक्स टेक्नालॉजी औरंगाबाद इस कंपनी को 70 लाख रुपए एंडवांस पेमेंट, सीएस की ओर 4 वर्ष से प्रशासकीय अधिकारी, जिला महिला अस्पताल, संदर्भ सेवा रुग्णालय तथा जिलाशल्य चिकित्सक इन चार पदों का कार्यभार जिला कोषागार अधिकारी के समक्ष फर्जी बिल, कोरोना दवा खरीदी, ब्लैक लिस्ट, मायलोन कंपनी से रेमडेसिवीर की खरीदी का ब्यौरा तैयार किया गया है. जिसमें मंगेश पाटिल ने कहा कि, कोरोना काल में हुए इन सभी भ्रष्टाचारों की जांच उच्च स्तर पर करायी जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की.

Related Articles

Back to top button