अमरावतीविदर्भ

बेलोरा विमानतल में करोडों के भ्रष्टाचार की करें जांच

स्वाभिमान कामगार युनियन ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती – जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होने वाले बेलोरा विमानतल के विकास कार्यों में करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ है. भ्रष्टाचार की जांच कर एआईसी कंट्र्नशन कंपनी मुंबई कुमार बिल्डर नागपुर दोनों ठेकेदारों के कार्यों पर नजर रखने के लिए प्रशासक की नियुक्ति की जाए व इन ठेकेदारों के बिलों में कटौती कर ऑडिट किया जाए, ऐसी मांग स्वाभिमान कामगार युनियन ने जिलाधिकारी से की है. उन्होंने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि, जिले की विकास को बडे प्रमाण में गति मिले. इस उद्देश्य को लेकर प्रस्तावित विकासात्मक संदर्भ में (डीपीआर) तैयार कर राज्य सरकार ने २५० करोड रुपए की निधि महाराष्ट्र राज्य विमानतल विकास कंपनी को दी थी. जिसमें बेलोरा विमानतल निर्माण का ठेका मुंबई की एआईसी कंट्र्नशन कंपनी व कुमार बिल्डर नागपुर को दिया गया था. जिसमें नाईट लैंडिंग, एनवीपी की लंबाई बढाने, टर्मिनल्स बिल्डींग का निर्माण आदि विकास कार्यों का समावेश था. गत ४ महिनों से संपूर्ण देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव तेजी से बढ रहा है. कम होने का नाम नहीं ले रहा. जिसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार नियमानुसार स्थानीय तथा परप्रांतिय मजदूरों को वापस भेज दिया गया है. राज्य में बडे-बडे प्रकल्प के निर्माण कार्य कामगार के अभाव में बंद कर दिये गये है. शासन के नियमानुसार एक समय में ज्यादा कामगार एक ही जगह पर काम नहीं कर सकते. प्रस्तुत विमानतल का कार्य भी कामगार नहीं होने की वजह से धीमी गति से चल रहा है. दोनों ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा प्रणित स्वाभिमान कामगार युनियन ने की है. इस समय जिला कार्य अध्यक्ष सिद्धार्थ बनसोड, जिला अध्यक्ष विलास वाडेकर, अमित दोषी, प्रभाकर मेश्राम, दिनेश टेकाम उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button