अमरावती

नेहरु मैदान और आयसोलेशन में कराएं जांच

मनपा का बढते केसेस के कारण आवाहन

अमरावती/दि.11- कोरोना के बढते केसेस के कारण मनपा ने शहरवासियों से सावधानी बरतने कहा है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने कहा कि, कोरोना के जरा भी लक्षण, सर्दी, बुखार, खांसी रहने पर नेहरु मैदान अथवा आयसोलेशन अस्पताल में की गई आटीपीसीआर/रैपिड एंटिजेन केंद्र पर जाकर कोविड की जांच करवा लें. उन्होंने कोविड की पंचसूत्री का पालन करने का भी आवाहन लोगों से किया है.
मनपा की विज्ञप्ती में बताया गया कि, शहर में फिलहाल 25 एक्टिव मरीज है. जिसमें से केवल एक का अस्पताल में उपचार शुरु है बाकी 24 मरीज होम आयसोलेशन में है.

Back to top button