अमरावतीमहाराष्ट्र

पेसा निधी व दलीत बस्ती सुधार की निविदा में हुए गडबडी की करें जांच

समाजवादी तालुका अध्यक्ष सलमान खान की मांग

ग्रांप दादरा अंतर्गत वर्ष 2023 में 15 वां वित्त आयोग सहित अन्य प्रकरणों को लेकर आयुक्त को निवेदन
अमरावती/दि.27- जिले के धारणी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दादरा अंतर्गत वर्ष 2023 में 15 वां वित्त आयोग, 5% पेसा निधी व दलित वस्ती सुधार की निविदा में हुई गडबडी की जांच न करते हुए मा.ग.वि. अ. यह गडबडी करने वाले कर्मचारियों का साथ दे रहे हैं. जिसके चलते इन कर्मचारियों व निविदा में हुई गडबडी की सिरे से जांच कराने की मांग समाजवादी पार्टी तालुका अध्यक्ष सलमान समद खान ने की हैं.
विभागीय आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में सलमान खान ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय दादरा अंतर्गत वर्ष 2023 में 15वां वित्त आयोग 5% पेसा निधी व दलित बस्ती सुधार के काम में गडबडी होने के बारे में मा.ग.वि.अ. पंस धारणी को जानकारी देने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाई नहीं की गई हैं. जिसके बाद काम की शिकायत की गई थी. फिर भी किसी तरह की कार्रवाई न होेने से ऐसा लग रहा हैं कि ग्राम पंचायत दादरा के ग्राम सेवक ठाकरे व ठेकेदार व्दारा किया गया भ्रष्टाचार के बारे में मा.ग.वि. अ. पंस धारणी दोनों को सहयोग कर रहेे है. इस लिए विभागीय स्तर पर संबंधित शिकायत का सिले से जांच कर कार्यवाही करने की मांग निवेदन में की गई.

 

Related Articles

Back to top button