संभल गोली कांड की बारिकी से जांच करें
एमआईएम परतवाडा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन कहा- आरोप सिध्द होने पर आरोपियों को दे कडी सजा
परतवाडा/दि.2– पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में हुए युपी पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में कई बेकसुर मारे गए है. इस घटना की बारिकी से जांच करने के बाद घटना में शामिल अधिकारियों पर आरोप सिध्द होने पर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग एमआईएम परतवाडा की ओर से देश की राष्ट्रपति से की गई. जिसका ज्ञापन पदाधिकारियों व्दारा एसडीओ को सौंपा गया.
ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन के परतवाडा शहर युवा अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि संभल जिला यूपी में पुलिस फायरिंग का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारी पर करवाई करने तथा मारे जाने वाले के घर के लोगों को 50 लाख प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की मांग देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में की गई. इस समय शहर अध्यक्ष नदीम खान, मोहम्मद आकिब, बाबू खान, मो. शारिक, मो. असलम, रिजवान खान, तजु भाई, राजा भाई, आमिर खान, सोनू खान, मो. आदिल, साजिद भाई, सैयद सूफियान, मुसाहिब खान, शाहेबाज खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.