भारत ‘खेलो इंडिया’ अंतर्गत खिलाडियों के चयन हेतु जांच
हव्याप्र मंडल में 16 से 18 दिसंबर तक आयोजन
अमरावती/दि. 15 – युवा व खेल मंत्रालय द्वारा संचालित ‘खेलो इंडिया’ अंतर्गत श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में कुश्ती, आर्चरी, मलखांब, थांग-ता व जलतरण इन पाच खेलों के खिलाडियों के चयन की जांच का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक आयोजन किया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा श्री हव्याप्र मंडल में क्रीडा विस्तारित केंंद्र 2015 से शुरु किया गया है.
जिसमें जलतरण, कुश्ती, तिरंदाजी, थांग-ता व मलखांब खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. हर साल भारतीय खेल प्राधिकरण के क्रीडा मार्गदर्शक इन खिलाडियों का चयन करते है. हव्याप्र मंडल के माध्यम से स्थानीय खिलाडियों को इसका लाभ मिलता है और उन खिलाडियों को राष्ट्रीय तथा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है. इस साल भी खिलाडियों की जन्म तारिख, खेलो के प्रमाणपत्र, आधारकार्ड आदि सभी दस्तावेजो की जांच 16 से 18 दिसंबर तक की जाएगी. सभी खिलाडियों से उपस्थित रहने का आहवान किया गया है. जिसमें खेल प्राधिकरण के निरीक्षक सी.आर.कुर्मी व वरुण त्यागी द्वारा सभी खिलाडियों का मार्गदर्शन किया जाएगा.