अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा की 28 दुकानों में जांच, अनेक पर जुर्माना

12500 दंड वसूल, तीन किलो प्लास्टिक जब्त

अमरावती /दि.20– महापालिका के आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और मेडिकल ऑफिसर के निर्देश पर उत्तरी झोन में आज शेगांव नाका से पंचवटी चौक तक 28 दुकानों, होटल्स की जांच की गई. अनेक दुकानों में पतली कैरिबैग पाये जाने से उन्हें जुर्माना किया गया. मनपा दस्ते ने बगैर डस्टबीन वाली दुकानों, कार्यालयों को भी दंडित किया
यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, शहर संयोजक डॉ. श्वेता बोके, प्लास्टिक पथक प्रमुख विक्की जेधे, विनोद टांक, एएम सैयद, इमरान खान, अकीब शेख, प्रवीण उसरे, ढेणवाल, तुंडलायत और अन्य ने की. कुछ दुकानों से हजार रुपए और कुछ दुकानों से 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. 3 किलो प्लास्टिक भी जब्त किया गया, ऐसी जानकारी मनपा पीआरओ ने दी है.

Back to top button