अमरावतीमुख्य समाचार

नामांकनों की जांच प्रक्रिया शुरू, देर रात तक चलेगी जांच

कुल 491 नामांकन दाखिल हुए, सिनेट सदस्यों के चुनाव

अमरावती/दि.29- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आगामी 20 नवंबर को होनेवाले सिनेट सदस्यो के चुनाव के लिए गुरूवार 27 अक्तबूर को अंतिम दिन तक कुल 491 नामांकन दाखिल हुए. शुक्रवार को इन सभी नामांकनो की जांच कर वैध व अवैध नामांकनो की सूची घोषित की जानेवाली है. नामांकन की संख्या अधिक रहने से यह जांच प्रक्रिया देर रात चलने वाली है, ऐसा सूत्रों ने कहा.
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के 39 सिनेट सदस्यों के चुनाव आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे हैं. इस चुनाव के लिये गुरुवार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 491 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. इन सभी नामांकनों की जांच शुक्रवार 28 अक्तूबर को की जा रही है. नामांकन अधिक संख्या में रहने से यह जांच प्रक्रिया देर रात तक चलनेवाली है. पश्चात वैध व अवैध नामांकनों की सूची घोषित की जाएगी. 10 प्राचार्य, 10 पदवीधर विद्यार्थी, 10 प्राध्यापक, संस्था चालक के 6 प्रतिनिधि और विद्यापीठ के 3 शिक्षक ऐसे कुल 39 सिनेट सदस्यों के लिए यह चुनाव हो रहे हैं. नामांकनों की जांच के बाद 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं. पश्चात उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को मतगणना होकर चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे.

Related Articles

Back to top button