अमरावती

जिले में 11 महीने में 8 लाख मरीजों की जांच

शासकीय अस्पताल में सर्दी,आंख,सिर दर्द के सर्वाधिक

अमरावती/दि.29-1 जनवरी से 30 नवंबर 2021 तक जिला अस्पताल सहित जिले के शासकीय रुग्णालयों में 399895 पुरुष व 404209 महिलाओं की बाह्य मरीज जांच की गई. इनमें 92 हजार 20 मरीजों को दाखल कर विविध बीमारियों पर औषधोपचार किया गया.
जिले में कुल 11 सरकारी अस्पताल हैं. इनमें औषधोपचार, शस्त्रक्रिया, बालकों पर उपचार, प्रसूति,स्त्री वंध्यत्व, हड्डियों की शस्त्र क्रिया,क्षयरोगी पर उपचार, मानसिक रोगी अतिदक्षता विभाग में दाखल मरीजों पर तुरंत उपचार, श्वानदंश, सर्पदंश, अन्य दशों के मरीजों पर उपचार, ओआंख, दांत, त्वचा, किडनी खराब होने पर डायलिसीस, विषबाधा होने पर, सर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द के महिला व पुरुष मरीजों पर उपचार किया गया है. इनमें से 1 लाख 13 हजार 390 पुरुष व 1 लाख 766 महिला मरीज ऐसे कुल 2 लाख 14 हजार 156 पुरुष व 5113 महिला मरीजों पर वायरल फिवर का उपचार किये जाने की जानकारी जिला वैद्यकीय सूत्रों ने दी.

सर्वाधिक चले ओपीडी की समीक्षा
ओपीडी मेल फिमेल
जिला अस्पताल 1,05,383 91759
अंजनगांवसुर्जी 22595 21734
भातकुली 10870 10501
चांदूर बाजार 26924 17545
चांदूररेल्वे 19324 16490
चिखलदरा 8559 9368
चुरणी 12895 13269
धामणगांव रे. 14683 14469
नांदगांव खं. 14975 15551
तिवसा 20455 16668
वरुड 23443 20162
अचलपुर 45608 53562
दर्यापुर 24522 28218
धारणी 17675 22236
मोर्शी 29855 20379
उपशहर अम. 2129 32298
कुल 399895 404209

आंखों की देखभाल कैसे करेंगे?
आंखें यह शरीर का अत्यंत महत्व का अवयव है. इनकी देखभाल रखने आवश्यक है. रोज सुबह गुनगुने पानी से आंखें धोकर साफ करने की सलाह डॉ. नम्रता सोनोने ने दी.

16886 प्रसूति
जिला स्त्री अस्पताल सहित 14 तहसीलों के उपजिला व ग्रामीण रुग्णालयों में 11 महीने में 16886 महिलाओं की प्रसूति हुई. 7659 महिलाओं पर वंध्यत्व पर उपचार किया गया. वहीं 1945 बालकों पर औषधोपचार किये जाने की जानकारी वैद्यकीय सूत्रों ने दी.

सन 2021 में जिला सामान्य अस्पताल में 2 लाख 14 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई. इनमें सर्दी,खांसी, सिर दर्द,बुखार, आंखों से संबंधित मरीजों का सर्वाधिक समावेश है.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला शल्य चिकित्सक

Back to top button