अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुरी गेट थाने में बांग्लादेशी संदिग्धों की जांच

कल भी चलेगा अभियान

* ताज नगर, अंसार नगर, अलीम नगर, रतन गंज के रहने वाले बुलाये
अमरावती /दि.27– नागपुरी गेट थानांतर्गत अनेक भागों में रह रहे लोगों को उनके दस्तावेजों के साथ थाने में बुलाकर पूछताछ और पडताल की जा रही है. थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर संदिग्ध बांग्लादेशियों की जांच पडताल करने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह रहाटगांव के बिजनेस पार्क पर पुलिस बल धमका और सैकडों लोगों के कागजात की जांच की गई थी. अमरावती और अकोला में बांग्लादेशी लोगों को जाली दस्तावेजों के आधार पर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर दिये जाने का आरोप बीजेपी के सांसद रहे किरीट सोमैया ने लगाया था. जिसकी जांच के लिए राज्य शासन ने विशेष जांच समिति एसआईटी की भी घोषणा कर रखी है.
* अनेक भागों से बुलाये थाने
नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के अंसार नगर, अलीम नगर, रतन गंज, ताज नगर और अनेक भागों से संदिग्ध लोगों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड और अन्य चीजे लेकर थाने में बुलाया गया था. समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक लोग वहां मौजूद थे. पुलिस अधिकारी उनके दस्तावेजों की पडताल कर रहे थे. उसी प्रकार उन लोगों के रहने और काम के ठिकानों के बारे में भी पुलिस द्वारा पूछताछ समाचार लिखे जाने तक चल रही थी.

* सुवर्ण कारीगर खोलापुरी गेट थाने में
उधर सराफा के सैकडों स्वर्ण कारीगरों को भी दस्तावेजों के साथ खोलापुरी गेट थाने में बुलाया गया. उनके कागजात की पडताल करने के साथ ही उन्हें काम पर रखने वाले स्थानीय सराफा व्यापारियों से भी पूछताछ होने की खबर है. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई संदिग्ध नहीं मिला था. इतना जरुर है कि, कुछ के दस्तावेज अधूरे रहने से उन्हें मूल दस्तावेजों के साथ दोबारा थाने में तलब किया गया है. शनिवार पूरे दिन यह कार्यवाही चलने के बाद आज भी उनसे जांच चलती रही.

Back to top button