अमरावती

काफी गोपनिय चल रही देशी कट्टे की जांच

पीसीआर बढते ही पूछताछ में आ गई तेजी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – पिछले सप्ताह देशी पिस्तौल की तस्करी के मामले में आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा व्दारा वलगांव रोड के फरीद नगर से गिरफ्तार किये गए सैय्यद वसीम सैय्यद नूर के पास से एक देशी पिस्तौल और उसके निशानदेही पर एक अन्य देशी पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस जब्त किये जाने के बाद आयुक्तालय पुलिस अब स्थानीय देशी कट्टे के तस्करों को यह हथियार सप्लाइ करने वाले गिरोह की जड तक पहुंचने में लगी है. क्राईम ब्रांच पुलिस की जांच इस मामले में काफी गोपनिय तरीके से चल रही है. इसी बीच खबर मिली है कि आरोपी सैय्यद वसीम को लेकर अपराध शाखा पुलिस का दल मध्य प्रदेश गया था, लेकिन वहां से यह दल खाली हाथ लौट आया है. उसके बाद सैय्यद वसीम की पुलिस हिरासत की अवधि रविवार तक बढते ही पुलिस उसे लेकर किसी अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है, यह भी संभावना जताई जा रही है कि देशी पिस्तौल की तस्करी के मामले में पुलिस के हाथ ओर भी कई महत्वपूर्ण सुराग लग सकते है.
यहां उल्लेखनीय है कि पीसीआर के दौरान सै.वसीम ने पुलिस को उसने शहर में किन लोगों को देशी कट्टे बेचे, उनके नाम और पते भी बताये थे, लेकिन वसीम की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उससे हथियार खरीदने वाले फरार हो गए. विशेष यह कि सोशल मीडिया पर देशी कट्टे की जाहिरातबाजी कर अनेकों को देशी कट्टे बेचे थे.

Related Articles

Back to top button