अमरावतीमुख्य समाचार

आज शाम तक एनआईए को सौंप दी जायेगी कोल्हे हत्याकांड की जांच

सीपी डॉ. आरती सिंह ने अधिकारिक तौर पर मीडिया को दी जानकारी

* शहर पुलिस पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
* बोली : पहले ही दिन हत्या की धारा के तहत दर्ज हुआ था मामला
* हत्या की वजहों की पुख्ता तौर पर की गई पुष्टि
* कोतवाली पुलिस व अपराध शाखा की कार्रवाई पर जताया समाधान
* 24 घंटे में पहली दो गिरफ्तारियां के साथ ही सभी आरोपियों को पकडने का श्रेय शहर पुलिस को दिया
अमरावती/दि.4- विगत माह 21 जून की रात घटित उमेश कोल्हे हत्याकांडवाले मामले की जांच अब तक कोतवाली पुलिस द्वारा ही की जा रही थी और कोतवाली पुलिस सहित स्थानीय अपराधा शाखा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में बेहतरीन समझदारी के साथ शानदार कार्रवाई करते हुए जहां पहले 24 घंटे के भीतर मामले से जुडे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं अगले एक सप्ताह के भीतर हमने मुख्य मास्टर माइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह शहर पुलिस के लिए एक बडी उपलब्धि है, क्योंकि जिस समय यह हत्याकांड घटित हुआ था, तब पुलिस के पास कोई भी सबूत या सुराग नहीं था. बावजूद इसके हमने इस मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश किया. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, चूंकि अब एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दल अमरावती पहुंच चुका है. ऐसे में आज शाम इस मामले की जांच अधिकारिक तौर पर शहर पुलिस द्वारा एनआईए को सौंप दी जायेगी.
उमेश कोल्हे हत्याकांड घटित होने के तीन-चार दिन बाद से ही यह आरोप लगने शुरू हो गये थे कि, संभवत: इसमें नुपूर शर्मावाले विवादास्पद बयान का एंगल भी जुडा हो सकता है, लेकिन तब पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई, बल्कि इसे लूटपाट जैसी वजह के साथ जोडा जा रहा था. जिसके चलते पुलिस पर इस हत्याकांड की प्रमुख वजहों को जानबूझकर छिपाने या दबाने का आरोप लगने लगा. इसकी ओर ध्यान दिलाये जाने पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, अव्वल तो यह आरोप केवल एक ही व्यक्ति द्वारा लगाये गये है. लेकिन इन आरोपों में कोई दम नहीं है. हत्या की वजहों को छिपाने या दबाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योेंकि पुलिस ने पहले ही दिन हत्या का मामला दर्ज करते हुए धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसमें चोरी व झपटमारी अथवा लूटपाट की कोई धारा नहीं जोडी गई थी. लेकिन यह अपने आप में ‘ब्लाईंड’ और ‘सेंसेटिव’ एंगलवाला मामला था. ऐसे में अपने पास रहनेवाली जानकारी को पुलिस बिना पुष्टि किये आम जनता के सामने उजागर भी नहीं कर सकती थी, क्योंकि इससे शहर का माहौल बिगड सकता था. इस बात के मद्देनजर हमने पूरी ऐहतियात बरतते हुए एक-एक कर सभी आरोपियों की धरपकड जारी रखी और जैसे ही मुख्य सूत्रधार हमारे हाथ में लगा, वैसे ही हमने इस हत्याकांड की वजह को मीडिया के जरिये सभी के सामने रख दिया.
क्या इस हत्याकांड का कोई आतंकी कनेक्शन भी हो सकता है, इस सवाल के जवाब में सीपी डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, चूंकि अब इस मामले की जांच एनआईए जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है, तो इस बारे में एनआईए द्वारा ही निश्चित रूप से कुछ कहा जा सकेगा और वे इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकती.

* 2 गाडियां व 7 मोबाईल सहित हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
मीडिया के साथ बातचीत में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बताया कि, इस मामले को लेकर हिरासत में लिये गये 7 आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चायना चाकू सहित 2 मोटरसाईकिले बरामद कर ली गई है. इसमें से एक मोटरसाईकिल को आरोपियों ने जंगल क्षेत्र में ले जाकर छिपा दिया था. वहीं यह भी पता चला है कि, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाईकिल चोरी की गई थी. जिसे वारदात के समय प्रयोग में लाया गया. इसके साथ ही सातों आरोपियों के मोबाईल फोन भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिये गये है. जिनकी जांच करने के बाद पता चला कि, आरोपियों ने अपने-अपने मोबाईल का पूरा डेटा पहले से डिलीट कर दिया था. ऐसे में सातों आरोपियों के मोबाईल फोन को अब फॉरेन्सीक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि उनका सीडीआर हासिल करने के साथ-साथ डेटा के बैकअप् को भी प्राप्त किया जा सके.

* अब भी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बताया कि, अब भी इस मामले में शाहीम अहमद फिरोज अहमद नामक पाकिजा कालोनी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. इस आरोपी की ओर से स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा फिलहाल फरार रहनेवाले इस आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

* सांसद नवनीत राणा का नाम लिये बिना साधा निशाना
पुलिस पर उमेश कोल्हे हत्याकांड की वजह को दबाने या छिपाने के संदर्भ में लग रहे आरोपों के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि, यह आरोप केवल एक ही व्यक्ति द्वारा लगाया जा रहा है. इस समय सीपी डॉ. आरती सिंह ने खुले तौर पर नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका सीधा इशारा सांसद नवनीत राणा की ओर था. सीपी डॉ. सिंह ने कहा कि, ऐसे लोगों ने यह नहीं भूलना चाहिए कि, इस पूरे मामले की गुत्थी को अमरावती शहर पुलिस ने सुलझाते हुए एक-एक आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है तथा पूरे मामले का पर्दाफाश भी किया है. यद्यपि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को अमरावती में पडताल के लिए भेजा गया है, लेकिन मामले की जांच अब भी शहर के पुलिस के पास ही है. जिसे अब पुलिस महासंचालक कार्यालय का पत्र मिलने के बाद एनआईए को सौंपा जायेगा.

* मामले की जांच के साथ ही शहर को संभालना भी जरूरी था
सीपी डॉ. आरती सिंह ने यह भी कहा कि, अतीत में घटित हुई कुछ घटनाओं की यादें अभी ताजा है. ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बडी चुनौती यह भी थी कि, शहर में दोबारा उस तरह के हालात पैदा न हो. सीपी डॉ. सिंह ने ध्यान दिलाया कि, राजस्थान के उदयपुर में अब भी हालात तनावपूर्ण है. जिसके चलते वहां पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. वहीं यह शहर पुलिस की सफलता है कि, अमरावती में ऐसे कोई हालात पैदा नहीं होने दिये गये और हमने स्थिति को बखुबी संभाला. साथ ही साथ पूरे मामले की भी सफलतापूर्वक जांच की. सीपी डॉ. आरती सिंह के मुताबिक चूंकि अब एनआईए के डीआयजी व एसपी स्तर के अधिकारी अमरावती पहुंच चुके है. साथ ही जल्द ही आज या कल में पुलिस महासंचालक कार्यालय का पत्र भी प्राप्त होने की उम्मीद है. ऐसे में हम इस मामले की जांच को एनआईए के जिम्मे सौंप देंगे, लेकिन अब एनआईए के पास जांच के तौर पर करने के लिए कोई खास काम नहीं बचा है.

* तीन को धमकी मिलने की जानकारी, केवल एक की शिकायत मिली
इस समय शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने यह भी बताया कि, उनकी जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में कुल तीन लोगों को सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते धमकियां मिली है. इन तीनों लोगों से अमरावती शहर पुलिस ने खुद होकर संपर्क भी किया. लेकिन दो लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इन्कार कर दिया. वहीं एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि इसके अलावा भी किसी को कहीं से कोई धमकीभरी कॉल आयी है, तो वे अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकते है.

Related Articles

Back to top button