अमरावतीमुख्य समाचार

1 फरवरी से सोनोग्राफी व गर्भपात केंद्रों की जांच

मनपा क्षेत्र में 83 गर्भपात व 199 सोनोग्राफी केंद्र

अमरावती/दि.25– इस समय समूचे राज्य में वर्धा जिलांतर्गत आर्वी स्थित कदम अस्पताल का मामला गूंज रहा है. जहां पर हुए अवैध गर्भपात के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य संचालक कार्यालय द्वारा अब सभी सोनोग्राफी सेंटरों व गर्भपात केंद्रों की जांच के आदेश दिये गये है. जिसके चलते अब आगामी 1 फरवरी से अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी सोनोग्राफी सेंटरों व अवैध गर्भपात केंद्रों की जांच का अभियान चलाया जायेगा. ऐसी जानकारी मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले द्वारा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में 83 गर्भपात केंद्र (एमटीपी) व 119 सोनोग्राफी सेंटर हैं. जिनकी वैद्यकीय पथकों द्वारा जांच की जायेगी. इसके लिए 13 स्वास्थ्य उपकेंद्रोें के डॉक्टरों को पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. पश्चात 1 फरवरी से यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत संबंधित केंद्रोें पर जाकर किन-किन बातों की जांच-पडताल करनी है और किन दस्तावेजों को देखना है, इसका प्रशिक्षण देने के साथ ही इससे संबधित निर्धारित प्रारूप भी संबंधित डॉक्टरों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Back to top button