अमरावती

शिराला ग्रामपंचायत में 15वें वित्त आयोग में हुए काम की जांच हो

जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत

अमरावती/दि.26 – समीपस्थ शिराला ग्रामपंचायत में नया सरपंच आसीन होकर काफी समय हुआ, लेकिन कम दिनों में ही ग्रामपंचायत व्दारा किये जा रहे काम को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. शिराला ग्रामपंचायत अंतर्गत 15वें वित्त आयोग की निधि में किये गए काम की जांच करने की शिकायत गांव के एक सजग नागरिक संजय लव्हाले ने जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है और इस मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी व पदाधिकारी पर करने का निवेदन उन्होंने सौंपा था. किंतु इसपर जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है. 30 अप्रैल को जारी आदेश में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई न होने के कारण लोगों में विविध तर्क वितर्क शुरु है.
जानकारी के अनुसार जिला परिषद अंतर्गत 15वेंं वित्त आयोग के काम ग्रामपंचायत सरपंच पूर्ण करना प्रस्तावित किया गया था. यह काम पूर्ण करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देने बाबत का प्रस्ताव शिराला ग्रामपंचायत की सभा में प्रस्ताव नंबर 13/14 के तहत मंजूर किया गया था. किंतु इस विज्ञापन के बाद कितने टेंडर भरे गए अथवा कितने प्राप्त हुए इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई. वहीं सभागृह को अंधेरे में रखकर सीधे इन कामों के बोर्ड लगाकर सरपंच व ठेकेदार ने मिलीभगत कर यह काम उरका दिये. यह सभी काम निकृष्ठ दर्जे का रहने का आरोप संजय लव्हाले ने 30 अप्रैल को जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की हुुई शिकायत में किया है.

Back to top button