डेढ वर्ष में 58 हजार करोड का निवेश
एमआईडीसी से बडे पैमाने पर भूखंड वितरीत
* अमरावती व नागपुर में हुआ सर्वाधिक वितरण
अमरावती/दि.3 – विगत डेढ वर्ष के दौरान महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल यानि एमआईडीसी ने लगभग 1,83,16,133 चौरस मीटर क्षेत्रफल वाले भूखंड विविध उद्योगों को दिये है, ऐसी जानकारी उद्योग विभाग के सूत्रों द्वारा दी गई है. इसमें सर्वाधिक जमीन अमरावती व नागपुर के औद्योगिक क्षेत्र में है, जो लगभग 9 लाख 95 हजार 848 चौरस मीटर है. उद्योगों को दी गई. इस जगह के चलते कुल 58 हजार 194 करोड रुपयों का निवेश हुआ है. साथ ही इस जरिये 74 हजार 446 रोजगार भी निर्माण हुए है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य में उद्योगों को गतिमान करने हेतु महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के पास रहने वाली जमीन उद्योगों को दी जाती है. 1 जुलाई 2022 से 1 दिसंबर 2023 के कालावधि के दौरान इस हेतु एमआईडीसी के पास आये आवेदनों में से करीब 508 उद्योगों को जमीनों का वितरण किया गया है. जिसमें सर्वाधिक 73 आवेदन पुणे-1 विभाग से आये थे. इसके बाद नागपुर व धुलिया में 54-54 उद्योगों को जगह दी गई. साथ ही अमरावती में 50 तथा ठाणे -2 में 40 उद्योगों को जगह उपलब्ध कराये जाने की जानकारी एमआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस डेढ वर्ष के दौरान 1 करोड 83 लाख 16 हजार 133 चौरस मीटर जगह उपलब्ध कराई गई. जिसमें सर्वाधिक 82 लाख 98 हजार 256 चौरस मीटर जगह नागपुर में लगभग 54 उद्योगों को दी गई. इसके साथ ही पनवेल में 43 लाख 68 हजार 166 चौरस मीटर तथा पुणे-1 में 11 लाख 92 हजार 641 चौरस मीटर जगह उद्योगों को आवंटित की गई.
* पुणे में सर्वाधिक उद्योगों को मिली जमीन
इन आंकडों के मुताबिक एमआईडीसी ने पुणे-1 परिमंडल में 73 तथा पुणे-2 परिमंडल में 8 उद्योगों को जगह वितरीत की है. साथ ही नागपुर व धुले में 54-54, अमरावती में 50, रत्नागिरी में 27 व पनवेल में 20 उद्योगों को जगह उपलब्ध कराई गई है.
* 58,194 करोड रुपयों का हुआ निवेश
इन जमीनों के जरिये राज्य में करीब 58 हजार 194 करोड रुपयों का निवेश किया गया है. इसमें से सर्वाधिक 25 हजार 957 करोड रुपए का निवेश नागपुर में हुआ है. वहीं पनवेल में 17 हजार 499 करोड रुपए, पुणे-1 में 4 हजार 507 करोड रुपए, ठाणे-2 में 1 हजार 66 करोड रुपए तथा अमरावती में 2 हजार 218 करोड रुपए का निवेश होने की जानकारी उद्योग विभाग के सूत्रों द्वारा दी गई है.
* 74 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध
विगत डेढ वर्ष में एमआईडीसी द्वारा दी गई जमीनों पर शुरु हुए उद्योगों की वजह से राज्य में करीब 74 हजार 446 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. जिसमें सर्वाधिक 23 हजार 481 रोजगार के अवसर नागपुर में उपलब्ध हुए. साथ ही पुणे में भी 16 हजार 455 रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए है.