अमरावती/दि.17-जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक लि. अमरावती की सन 2021-22 इस आर्थिक वर्ष की आर्थिक आमसभा सितंबर में होटल गौरी इन में हुई. सर्वप्रथम बैंक के ज्येष्ठ सभासद काटे (सेवानिवृत्त सहकारी निबंधक लेखा विभाग पुणे), बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जाधव, उद्योजक, व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष प्रा. अनिल बंड एवं सभी संचालकों द्वारा मां जिजाऊ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर आमसभा की शुरुआत की गई. इस समय संस्थापक तथा अध्यक्ष अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जाधव, बीओएम अध्यक्ष अनिल बंड, संचालक अरविंद गावंडे, सुजाता वावरे, प्रा. प्रतिभा विधले, बबनराव आवारे के हाथों बैंक के 75 वर्ष से अधिक आयु के सभासद साहेबराव गावंडे, काटे, जोशी, रोडे, हरिभाऊ बरवट, प्रभाकर राऊत, डॉ गणेश पाटील, उजवने, प्राचार्य गावंडे, डॉ. पाटील बाई का सत्कार किया गया.
इस समय संचालक सर्वश्री रामचंद्र ठाकरे, रामेश्वर विधले, सुनील चाफले, विलास राऊत, प्रदीप चौधरी, बबनराव आवारे, शरद बंड, राजेन्द्र अढाऊ, किरणताई महल्ले, पेठे, बुरंगे उपस्थित थे. आमसभा की शुरुआत बैंक के संस्थापक तथा अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले के प्रास्ताविक से की गई. उन्होंने जिजाऊ बैंक की शुुरआत सन 1999 में 1575 सभासदों के 22.74 लाख से कर सन 2000 में विजयादशमी को किये जाने की बात कही. 22 वीं आमसबा में बैंक के पास निवेश 343. 84 करोष कर्ज 226.58 करोड़, 8 हजार भागधारकों के 11.32 करोड़ एवं बैंक की स्थैर्यता व सुदृढ़ता दर्शाने वाली निवेश की रकम रिजर्व बैंक ने 9 प्रतिशत अनिर्वाय किये जाते समय जिजाऊ बैंक ने 19.06 प्रतिशत रखी है. वहीं मार्च 2021-2022 इस आर्थिक वर्ष में गत दो वर्ष में कोविड 19 के प्रादुर्भाव से उद्योग में मंदी, कम आर्थिक व्यवस्था के बैंक के कर्ज, निवेश सीडी रेखा गुणोत्तर 65.69 प्रतिशत होकर चालू आर्थिक वर्ष में 100.84 करोड़ कर्ज वितरण किया गया. जिजाऊ बैंक ने एनपीए अनुत्पादक कर्झ आरबीआई के निर्धारित मापदंड 3 प्रतिशत रहते 2.46 प्रतिशत व संवैधानिक अंकक्षन के अनुसार 2.90 प्रतिशत मापदंड रखा यह बात नियमित रुप से कर्ज चुकाने वाले सभासदों की तत्परता से संभव हुई व इससे लिए कर्जदार सभासद अभिनंदन के पात्र होने का प्रतिपादन उन्होंने किया.
जिजाऊ बैंक ने ग्राम समृद्ध संकल्पना द्वारा परिवार वहां उद्योग यह संकल्पना चलाने का नियोजन स्वीकारने के कारण 9 से 11 प्रतिशत ब्याज दर से बैंक कर्ज देगी. जिला उद्योग केंद्र के ग्रामीण भाग में 35 प्रतिशत व शहरी भाग में उद्योगों को 25 प्रतिशत सबसिडी एवं नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी पोखरा अंतर्गत 80 प्रतिशत सबसीडी व 25 लाख तक कर्ज 40 आर खेती क्षेत्र मिलने की बात अध्यक्ष ने कही. किसानों से इस योजना का लाभ आधुनिक व कंट्रोल खेती के लिए लेने का आवाहन अध्यक्ष कोठाले ने किया.उन्होंने कहा कि निवेश पर 6.5 से 7 प्रतिशत महत्तम ग्राहकों को ब्याज देकर बैंक ने नफा कम कर ग्राहकों में विश्वास निर्माण किया, यह बाक अभिमानास्पद है.
नॅफकब नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को.ऑप बैंक एंड क्रेडीट सोसाइटी नई दिल्ली इस राष्ट्रीयस्तर की संस्था को रिजर्व बैंक ने अम्ब्रेला ऑर्गनायझेशन शुरु करने हेतु 300 करोड़ निवेश तीन वर्ष में सहकारी बैंक व निजी तत्व पर करने की अनुमति दिये जाने के साथ ही एसएएफ सुपरवाइजरी एक्शन फार्मवर्क की बैंकों को युओ अम्ब्रेला ऑर्गनायझेशन का लाभ होगा. विविध बैंकों को एसएएफ अंतर्गत दंड होने पर व आधुनिक सॉफ्टवेअर आपूर्ति, सहकारी बैंक डिमेट खाते आदि के लिए युओ की मदद होे की बात अध्यक्ष ने इस समय कही.
आमसभा में बकाया कर्ज सख्ती से वसुली शुरु रहने से कुछ सभासद हंगामा कर सकते हैं, इसके लिए सुरक्षा हेतु पुलिस बंदोबस्त था. आमसभा में अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जाधव, अनिल बंड, संचालक अरविंद गावंडे सहभागी हुए. संचालन उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीष नाशिरकर ने किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीन वानखडे व संचालक बबन आवारे ने राष्ट्रगीत से आमसभा का समापन किया. बैंक द्वारा सभासदों के सम्मानार्थ स्नेहभोजन दिया गया. आमसभा में 850 से अधिक सभासद उपस्थित थे. इस समय उपस्थित सभासदों को भारत का संविधान पुस्तक व बैग यह भेंटवस्तु प्रदान की गई. आमसभा में जो सभासद उपस्थित थे, लेकिन भेंटवस्तु प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें जिजाऊ बैंक के मुख्य कार्यालय में अधिकारी सागर राऊत से संपर्क करने का आवाहन प्रशासन अधिकारी अर्चना बारबुदे ने किया. आमसभा में प्रमुख रुप से अमरावती, अकोला, नागपुर, यवतमाल, दर्यापुर, परतवाडा, चांदुर बाजार आदि के सभासद बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बैंक की आमसभा की सफलतार्थ सभी कर्मचारियों ने प्रयास किये.