अमरावती/दि.26- पीएसीएल इंडिया कंपनी के दर्जनों निवेशक आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वर्धा, नागपुर के समान अमरावती में भी विंडो शुरु कर कंपनी के निवेशकों को उनकी राशि लौटाने में सहायता करने की गुहार लगाई. इस समय स्वप्निल टेकाडे, अंकुश धोटे, तुलशीराम बाव्वनपुरे, रामेश्वर बोरवार, अविनाश ठाकरे, धनराज जाधव, राहुल थोरात आदि उपस्थित थे. उन्होंने कलेक्टर से निवेदन देकर अनुरोध किया कि निवेशक के सभी कागजात यहां जिलाधिकारी कार्यालय में खिड़की खोलकर वहां जमा करने की सुविधा प्रदान करें और निवेशकों को उनकी रकम लौटाने में सहयोग करें. नागपुर और वर्धा में ऐसी विंडो ओपन होने का दावा उन्होंने किया है. अमरावती में हजारों निवेशक होने का दावा एक अभिकर्ता ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि अमरावती में सैकड़ों लोगों ने कंपनी में करोड़ो रुपए का निवेश किया था. उल्लेखनीय है कि कंपनी का राष्ट्रीयस्तर पर 47 हजार करोड़ के घपले का समाचार है.