अमरावतीमहाराष्ट्र

मठाधिपती ज्ञानेश्वर महाराज को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

अमरावती/दि.18– 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. महर्षी वाल्मिकी मठ सामदा काशिपूर के 31 वें मठाधिपती माऊली ज्ञानेश्वर महाराज को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. बुधवार को सामदा से रथयात्रा से वे अयोध्या की ओर रवाना हुएं. उनका मार्ग में जगह-जगह स्वागत व पूजन किया जाएगा. उमेश ढोणे, एकनाथ वावरे, प्रकाश धंदे व पदाधिकारियों ने महाराज के स्वागत के लिए मार्ग में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button