शहर के रास्तों पर पडे खड्डे दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता
हेल्पिंग एंड व नागरिकों ने सौंपा प्रशासन को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – शहर में अनेकों स्थानों पर रास्तों पर बडे-बडे खड्डे पड जाने से नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. खड्डो के कारण अनेक लोगों के शरीर में दर्द भी महसूस किया जा रहा है. जिसमें हेल्पिंग एंड के प्रमुख प्रभूभूषण दलाल व उनके मित्र परिवार द्वारा संबंधित प्रशासन को निवेदन देते हुए कहा गया है कि गांधी चौक व शहर के अन्य रास्तों पर पडे खड्डे तुरंत पटाए जाए व रास्तों की मरम्मत की जाए इस आशय का ज्ञापन हेल्पिंग एंड नागरिकों की ओर से सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि संबंधित प्रशासन टैक्स के रुप में जनता से पैसे वसूलता है वह पैसा कहां जाते है. शहर में विकास दिखाई नहीं दे रहा जनप्रतिनिधि चुनकर तो आ जाते है किंतु जनता का हाल चाल पूछने कभी नहीं आते. शहर के इन रास्तों पर पडे खड्डो के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड रही है. वहीं अधिकांश नागरिकों ने खड्डो के कारण कमर में दर्द होने की शिकायत की है. खासकर गांधी चौक स्थित रास्तों के खड्डे आवागमन में रोडा बन रहे है. इन रास्तों को तुरंत दुरुस्त की जाए ऐसी मांग निवेदन में की गई है.