अमरावती

अमरावती से परतवाड़ा मार्ग का गड्ढा दे रहा दुर्घटनाओं को न्यौता

वाहनों का काफी नुकसान होने से नागरिकों में संताप

टाकरखेडा संभू/दि.28- अमरावती-परतवाड़ा इस मुख्य मार्ग के वलगांव समीर का बड़ा गड्ढा मौत को न्यौता दे रहा है. बावजूद इसके आष्टी व मक्रमपुर फाटे पर ऐसे ही गहरे गड्ढे हो गए हैं. 24 घंटे आवाजाही रहने वाले इस रास्ते पर यह गड्ढा होने से गड्ढे में वाहन जाकर हर रोज दुर्घटनाएं होने के साथ ही वाहनों का भी काफी नुकसान होने का संताप व्यक्त किया जा रहा है. लेकिन इन गड्ढों की ओर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग का ध्यान नहीं क्या? ऐसा प्रश्न वाहन चालकों द्वारा उपस्थित किया जा रहा है.
जिले में अमरावती से परतवाड़ा यह जिले का सबेस बड़ा और मुख्य महामार्ग है. इस मार्ग से भातकुली, दर्यापुर, वलगांव मार्ग, चांदूरबाजार, अंजनगांव सुर्जी, परतवाड़ा, अचलपुर, चिखलदरा, धारणी व अमरावती तहसील के वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. करीबन 150 कि.मी. की यात्रा करने वाले वाहन इसी मार्ग से जाते है. लेकिन इस मार्ग पर तीन जगहों पर मौत के गड्ढे हो गए हैं. इनमें वलगांव के समीप, आष्टी फाटा एवं मक्रमपुर फाटे पर पड़े गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ी है. बावजूद इसके इस मार्ग के वलगांव रेल्वे पुल के रास्ते की हर साल दुरुस्ती करनी पड़ती है. शहर को जोड़ने वाले सभी मार्ग सुसज्ज हो रहे हैं, लेकिन इस रास्ते का निर्माण कब शुरु किया जाएगा, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. इस मार्ग के जानलेवा गड्ढों की दुरुस्ती करने की मांग की जा रही है.

Back to top button