अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के ढेपे, सारडा और योगिता रिठे को न्यौता

26 जनवरी की दिल्ली परेड

* पश्चिम विदर्भ से 11 का चयन
अमरावती /दि.13- विविध क्षेत्र में अपने कर्तव्य का निष्ठा से निर्वहन करने और कला जगत में छाप छोडने वाले व्यक्तित्व सहित अनेक का 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की दिल्ली परेड हेतु चयन हुआ है. पश्चिम विदर्भ से 11 हस्तियों को खास आमंत्रण भेजे जाने की जानकारी है. जिसमें अमरावती जिले के वनविभाग के कर्मचारी आकाश सारडा सहित विजय ढेपे, अशोक केदार और योगीता रिठे का समावेश है.
उसी प्रकार अकोला से वंदना राठोड, अमन महल्ले, वाशिम से अमोल ठाकरे, यवतमाल से हरीभाउ मनवर, शैलेश निस्ताने, शिवाजी आत्राम व गीता शिवाजी आत्राम, अमित लांडगे, बुलढाणा से अतुल भाग्यवंत, विनोद हिवाले, ऋतुजा महाजन को निमंत्रित किया गया है. इनमें आत्राम दम्पति आदिवासी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वहीं आकाश सारडा वनरक्षक है. विनोद हिवाले ने डीजीटी के उत्कृष्ठ प्रशिक्षक के रुप में मान पाया है. योगिता रिठे को प्रभावी सरपंच के रुप में चुना गया है.

Back to top button