मुंबई/दि.30- अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य राममंदिर लोकार्पण समारोह की निमंत्रण पत्रिका आखिरकार राकांपा शरद पवार गुट के अध्यक्ष शरद पवार, वंचित बहुजन महासंघ के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, शिवसेना उबाठा नेता उद्धव ठाकरे, मनसे नेता राज ठाकरे को प्राप्त हो जाने का समाचार है. राम जन्मभूमि न्यास ने कुरियर से पत्रिका भेजे जाने की जानकारी है. यह भी बताया गया कि मुंबई से कुल 350 गणमान्य को सादर आमंत्रण दिया गया है. जिसमें 70-80 कलाकार हैं. ऐसे ही संत-महंत, खिलाडी, बडे उद्योगपति का समावेश है.
* पवार नहीं जाएंगे
राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार ने न्यौता मिलने पर भी अयोध्या नहीं जाने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि राम मंदिर बन गया, इसका उन्हें संतोष है. भगवान सभी के श्रद्धा का विषय है मेरी भी एक-दो स्थानों पर श्रद्धा है. शरद पवार ने खुल्लमखुल्ला अयोध्या नहीं जाने की घोषणा कर दी. किंतु कांग्रेस असमंजस्य में नजर आ रही है. अभी तक सोनिया, खरगे, अधीररंजन अथवा किसी अन्य के अयोध्या नहीं जाने अथवा जाने का निर्णय नहीं होने की जानकारी पार्टी नेता जयराम रमेश ने दी. उधर पार्टी के सांसद शशि थरुर ने अयोध्या नहीं जाने की भूमिका घोषित की है.