अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्राप्ति उगले को स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु निमंत्रण

राम मेघे कालेज की छात्रा

अमरावती/दि. 13 – प्रो. राम मेघे कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना पथक की छात्रा प्राप्ति प्रमोद उगले को परसों 15 अगस्त को लाल किले पर होने जा रहे स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में अतिथि के रुप में निमंत्रण प्राप्त हुआ है. संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा उसका विशेष तौर पर चयन किया गया है. अत: प्राचार्य डॉ. डी. जी. हरकूट ने प्राप्ति उगले और रासेयो संघ का अभिनंदन किया है. उसी प्रकार संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य शंकरराव काले, नितिन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी ने प्राप्ति उगले के बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Back to top button