यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दिए जा रहे चालान
शहर में 11 महिनों में काटे 1,35,194 चालान
अमरावती/ दि.20 – शहर में वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ रही है साथ ही यातायात नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. पिछले 11 महिनों में यातायात नियमों का पालन न किए जाने पर 1 लाख 35 हजार 194 मामले दर्ज किए गए. जिनमें चालान के रुप में 1 करोड 24 लाख 8550 का जुर्माना वसूला गया. ऐसी जानकारी यातायात पुलिस की ओर से दी गई. शहर पुलिस आयुक्तालय की सीमा में आनेवाले दस इलाकों में यातायात पुलिस व्दारा यह कार्रवाई की गई.
नियमों का उल्लंघन किए जाने पर की गई कार्रवाई
नियम मामले
तेज गति 11062
हार्न बजाना 41
प्रवेश बंदी 6575
बिना लायसंस 2093
अवैध यात्री वाहन 37
क्षमता से अधिक 318
ट्राफिक सिग्नल 3338
अन्य नियम 104902
कुल 132194
जुर्माना 1,24,08550
गत वर्ष की तुलना में इस साल सर्वाधिक मामले दर्ज
शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. 1 जनवरी 2020 तक 11 हजार 62 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि साल 2020 में केवल 3784 ही मामले दर्ज किए गए थे. यातायात सुचारु रुप से चले इसके लिए शहर में हर चौक पर ट्राफिक सिग्नल लगाए गए किंतु वाहन चालकों को इतनी जल्दी रहती है कि वे ट्राफिक सिग्नल को तोडकर निकल जाते है. 11 माह में यातायात पुलिस की ओर से कुल 3338 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2020 में केवल 279 मामले सिग्नल तोडने के दर्ज किए गए थे. साल 2021 में बिना लायसंस के वाहन चलाने के 2093 मामले दर्ज किए गए है. जबकि 2020 में मात्र 686 मामले दर्ज किए गए. साल 2020 में यातायात के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 10193800 रुपए दंड वसूला गया.