अमरावतीफोटो

गन्ने की आवक बढी

अमरावती/दि.14- गरमी का मौसम आते ही बडे पैमाने पर गन्ने के रस की मांग बढ जाती है. ताकि जगह-जगह पर रसवंतियां खुल जाती है और गली-मोहल्लों में गन्ने के रस की गाडियां घुमने लगती है. इस बात के मद्देनजर इन दिनों स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती में गन्ने की आवक बडे पैमाने पर बढ गई है. इस समय मराठवाडा क्षेत्र से रोजाना करीब 40 टन गन्ना अमरावती लाया जा रहा है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button