
अमरावती/दि.2 – हाल ही में आईडियल प्ले अबेकस की महाराष्ट्र स्टेट लेवल परीक्षा ऑनलाइन ली गई. जिससे स्थानीय आइपीए अमरावती के नतीजे शत-प्रतिशत रहे.
परीक्षा में बच्चों के लिए एडीशन, सबट्रैक्शन, डिवीजन व मल्टीप्लीकेशन के 100 सवाल पूछे गए और समय 5 मीनट दिया गया था. परीक्षा में मानश्री नवाथे, श्रेयस नवाथे, जशीत राजभूत ने पहला स्थान प्राप्त किया. अंशुल नानवानीख् ईक उधवानी, अयूष हमांद, वेदांशी हेमनानी, टवीशा हमनानी, पुष्कर गोमसे, त्रनीश मंगलानी ने दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान पर वारी कोठारी, वंशिका कोठारी, ओजस लोही, ओवी लोही, परिधी गुप्ता, प्रार्थी शाह, नक्ष मंगलानी, दिघाडे तथा पांचे स्थान पर यश बख्तार, विहान जैन व ऋषभ शर्मा है.
ज्ञात हो कि अबेकस वैदिक गणित की प्रणाली है. जिसमें बच्चे बडे-बडे कैलक्युलेशन, कैलक्युलेटर से भी जल्दी करते है. इससे बच्चों का कान्सेन्ट्रेशन बढता है. अधिक जानकारी के लिए संचालिका मनीषा भूपतानी 9420927279/7875861278, अमित भूपतानी 9420191579 पर संपर्क कर सकते है.