अमरावती

आयपीए ने किया बेस्ट हॉस्पिटल में हुई तोडफोड का निषेध

जिलाधीश नवाल को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.26 – कोरोना संक्रमण काल में जहां एक ओर पूरा देश इस महामारी से परेशान था और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए फिक्रमंद था. ऐसे नाजूक समय में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी जान की जोखिम उठाकर कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था. जबकि इस समय अस्पतालों में ऑक्सीजन व बेड की कमी महसूस होने के साथ ही डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी कम पड़ रहे थे. इस दौरान तमाम सरकारी डॉक्टर से लेकर निजी डॉक्टर ने अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों का इलाज करने हेतु अपने आप को जनता के लिए पेश किया. साथ ही इस दौरान कई डॉक्टरों ने आम जनता का इलाज करते करते अपनी जानें गंवाई है. लेकिन इसके बावजूद भी इन दिनों डॉक्टरों पर हमला करने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा तोड़फोड़ करने की घटनाएं हो रही है. यह काफी चिंता का विषय है. अत: प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग आइडियल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन अमरावती के माध्यम से जिलाधिकारी साहब को सौंपे निवेदन में की गई.
इस ज्ञापन में पिछले दिनों वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पिटल में घटित तोडफोड की घटना का निषेध किये जाने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. निवेदन देते समय आइडियल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मतीन, सचिव डॉ. अनवर खान, डॉ. मोहम्मद इमरान अफज़ल, डॉ. मोहम्मद शफीक, डॉ. इमरान अरशद, डॉ. ज़ियाउदिन, डॉ. जावेद आमीन, डॉ. इमरान खान, डॉ. फिरोज अन्सारी, डॉ. अज़िम ख़ान, डॉ. असलम भारती, डॉ. महेफुज़, डॉ. रफत, डॉ. रेहान बडनेरा, डॉ. काशिफ़, डॉ. हामिद अली, डॉ. राशिद, डॉ. जिशान, डॉ. तहेसिन, डॉ.जावेद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button