अमरावती

आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा

चार आरोपी गिरफ्तार, ६.६५ लाख का माल बरामद

  • अकोली रोड के फ्लैट में अपराध शाखा पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ८ – इस बार आईपीएल क्रिकेट मैच शुुरु होने के बाद से ही सभी ओर क्रिकेट मैच के जीत हार पर रूपए लगाकर सट्टा खेला जा रहा है. ऐसी ही एक घटना खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के साईनगर के पास विश्राम नगर अकोली रोड रागेश्री अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चल रहे आईपीएल सट्टा अड्डे पर अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारकर ४ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से नगद समेत ६ लाख ६५ हजार २९० रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की. रमेश सुगनचंद कटारिया (४१, वैद्य नगर, सिंधी कैम्प, आर्णी रोड, यवतमाल), आकाश राजु वीरखेडे (२४, एकता नगर, वाघापुर यवतमाल), अविनाश विजयकुमार प्रेमचंदानी (४६, सिंधी कैम्प, वैद्य नगर, यवतमाल), राजकुमार ईश्वरलाल गेही (४०, सिंधी कैम्प प्नकी खोली, अकोला) यह गिरफ्तार किये गए चारों आरोपियों के नाम हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह (Commissioner Police Dr Arti Singh) के आदेश पर अपराध शाखा पुलिस ने अकोली रोड रागेश्री अपार्टमेंट के अवघड के फ्लैट में कुछ लोग चैनई व कलकत्ता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन की सहायता से बेटिंग लेकर रुपए से सट्टा खेल रहे हैें, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा. वहां एलईडी टीवी पर आईपीएल मैच देखते हुए एक लैपटॉप व मोबाइल पर सट्टा खेलते हुए आरोपी पेन से कागज पर लिखते हुए दिखाई दिये. इसपर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने उपरोक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ५९ हजार ४६० रुपए नगद ४३ हजार रुपए कीमत के १२ मोबाइल, जुआ खेलने के लिए आने हेतू उपयोग की गई ५ लाख ३० हजार रुपए कीमत की कार क्रमांक एमएच २९/बीपी ००९० व एक मोपेड एक्टीवा क्रमांक एमएच २९/एई-२२९ व अन्य जुए की सामग्री २ हजार ८३० रुपए, १० हजार रुपए कीमत की एलईडी टीवी, २० हजार रुपए का एक लैपटॉप ऐसे कुल ६ लाख ६५ हजार २९० रुपए का माल बरामद किया. फ्लैट मालिक सुरेश महादेव अवघड ने अपना फ्लैट आईपीएल सट्टा खेलने के लिए उपलब्ध कराया. गिरफ्तार किये गए चार आरोपी व फ्लैट मालिक के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दफा ४२०, ४६५, ४६८, ४७१, ३४, सहधारा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा ४,५, सहधारा भारतीय टेलिग्राम कानून की धारा २५ (सी) के तहत अपराध दर्ज कर आगेू की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button