* रहाटगांव के वर्हाडी सावजी थाट फैमिली रेस्टारेंट एण्ड बार में छापा
* क्रिकेट बैेटिंग पर लगा रहे थे रुपए
* अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.29– नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रहाटगांव मार्ग पर स्थित वर्हाडी सावजी थाट नामक फैमिली रेस्टॉरेंट एण्ड बार में गुजरात टायटन्स के खिलाफ लखनऊ सुपर ज्वाईंटस् के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापा मारकर अमर शिरभाते व राहुल उर्फ सन्नी नगरे नामक दो सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए नगद समेत 3 लाख 64 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया.
अमर ओमप्रकाश शिरभाते (38, कल्याण नगर) व राहुल उर्फ सन्नी राजेश नगरे (28, मच्छीसाथ, सराफा बाजार) यह दोनों गिरफ्तार किये आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर शिरभाते व राहुल उर्फ सन्नी नगरे यह दोनों होटल वर्हाडी सावजी थाट फैमिली रेस्टॉरेंट एण्ड बार में बैठकर बडे एलईडी टीवी पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लखनऊ सुपर ज्वाईंटस् यह आईपीएल क्रिकेट मैच देखते हुए दोनों महाराष्ट्र राज्य प्रतिबंधित रहने वाले क्रिकेट मैच प र मोबाइल की सहायता से विभिन्न वेबसाइड के माध्यम से आईडी का उपयोग करते हुए हारजीत की बैटिंग पर सट्टा खेल रहे थे और कागज पर सट्टे का लेखाजोखा उतार रहे थे. पुलिस ने यहां छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 1 लाख 91 हजार 200 रुपए नगर और सट्टे में उपयोग की जा रही सामग्री, ऐसे कुल 3 लाख 64 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमार येवले, नरेशकुमार मुंडे, हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, अजय मिश्रा, राजुअप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैय्यद इमरान, सतिश देशमुख, चेतन कराडे, निवृत्ति काकडे, उमेश कापडे, महिला पुलिस काँस्टेबल अस्मिता खांडवाय, चालक राजेश बहिरट, अमोल बहाद्दरपुरे की टीम ने की.