आयपीएल का सट्टा ‘खायवाडी’ करने गये थे
चांदूर रेल्वे के चार सटोरिये एमपी में गिरफ्तार
* अमरावती के तीन सटोरियों को ‘लगवाडी’ करते थे, तीनों के नाम बताये
* 2 कार, लैपटॉप व दर्जनों मोबाईल किये गये जप्त
अमरावती/दि.5– मध्यप्रदेश के कान्हा नैशनल पार्क स्थित एक रिसोर्ट में बैठकर आयपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर सट्टा खेले व खिलाये जाने का मामला मध्यप्रदेश की खटिया पुलिस ने उजागर किया है. इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 4 सटोरिये अमरावती जिलांतर्गत चांदूर रेल्वे तहसील के निवासी है. ये चारों सटोरिये अपने साथियों के साथ आयपीएल का सट्टा ‘खायवाडी’ करने के लिए मध्यप्रदेश के मंडला स्थित कान्हा नैशनल पार्क में गये थे और वहां के टाईगर वुडस् रिसोर्ट में पिछले तीन दिनों से रूके हुए थे. पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद आरोपियों ने बताया कि, ‘खायवाडी’ करने के बाद वे अमरावती के तीन सटोरियों को ‘लगवाडी’ करते थे और यह पूरा काम फोन पर ऑनलाईन चला करता था. पुलिस ने इस दबीश के दौरान आरोपी के पास से दो कार, दो लैपटॉप, दो रंगीन टीवी, एक टैबलेट व माईक बॉक्स तथा 41 मोबाईल सहित 16 हजार 500 रूपये नकद रकम जप्त की. साथ ही मध्यप्रदेश की खटिया पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिये गये आरोपियों में अमरावती जिले के चांदूर रेल्वे निवासी अफसर पठान साहेब खान पठान (36), सलील प्रकाश चौधरी (39), धनंजय रतनलाल भूत (32) तथा उमेश मधुकर इंगले (41) के साथ ही अकोला जिले के तेल्हारा निवासी राजेश गिरधारीलाल फुलबंदे (44) व गणेश रामखुश दांदले (36) तथा बुलडाणा जिलांतर्गत उठली संग्रामपुर निवासी रमेश काशीराम व्यवहार (35) का समावेश है. ये सभी आरोपी स्थानीय पुलिस की निगाह से बचने हेतु कान्हा नैशनल पार्क स्थित रिसोर्ट में आकर रूके थे और यहां से चोरी-छीपे सट्टा चला रहे थे. जिनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर मध्यप्रदेश पुलिस ने छापा मारते हुए उन्हें जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत हिरासत में लिया.
पता चला है कि, हिरासत में लिये जाने के बाद इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, वे सट्टे की खायवाडी करने के बाद अमरावती में रहनेवाले ‘हर्षल’, ‘योगेश’ व ‘तुषार’ नामक तीन सटोरियों के पास ‘लगवाडी’ कर दिया करते थे. ऐसे में अब पुलिस द्वारा अमरावती में रहनेवाले ये तीन बडे सटोरियों की जानकारी को खंगालने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय से संपर्क साधकर क्रिकेट सट्टे और इस मामले में धरे गये आरोपियों से संबंधित जानकारी साझा की गई है.