अमरावतीमहाराष्ट्र

इरन्ना, गंगाधर की तलाश में दल उत्तराखंड में

नीट मामला, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही जांच को मिलेगी दिशा

लातूर/दि.27– नीट परीक्षा के अंक बढाने के मामले में लातूर के दो शिक्षको की गिरफ्तारी के बाद की गई जांच में अनेक जानकारी सामने आ रही है. प्रमुख सूत्रधार यह इरन्ना कोनगलवार व दिल्ली में डेरा जमाकर बैठा गंगाधर ही रहने की बात सामने आई है. इस कारण लातूर का पुलिस दल मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच गया है.
नीट परीक्षा में अंक बढाने के लिए पैसों का लेन-देन करनेवालो में बीड जिले के 4 और लातूर जिले के एक पालक का समावेश रहने की जानकारी जांच में सामने आई है. इस बाबत जांच कर बयान लिए गए है और अन्य पालको को अब जांच के लिए बुलाया जानेवाला है. नीट परीक्षा में अंक बढानेबाबत लातूर में इरन्ना की पहली मुलाकात अप्रैल माह में होने की बात पूछताछ में संजय जाधव ने बताई है. अप्रैल, मई और जून इस तीन माह में यह मामला हुआ रहने की बात भी सामने आई है. इस अवधि में अंक बढाने के लिए कुछ लोगों से पैसे लिए गए. लेकिन कुछ लोगों के काम न होने से पैसे लौटाने की कबूली आरोपी ने दी है.

Related Articles

Back to top button