* एक माह से बकाया के कारण नहीं मिल रहा था तेल
अमरावती/दि.18- मनपा के वाहनों को पुराना बकाया प्रलंबित रहने से गत एक माह से ईधन नहीं मिल रहा था. एैसे में प्रशासन ने तत्काल 1 करोड रुपए ईंधन पेटे आवंटित किए जाने की जानकारी हैं. मनपा के अनेक विभागों के सामने वाहनों के ईंधन खत्म होने की बडी समस्या खडी हो गई थी. विभाग प्रमुख एक दूसरे को बता रह थे.
* एक दूसरे पर आरोप
ईंधन के बिल प्रलंबित होने के पीछे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. बताया गया कि तीन दिनों तक मुख्य लेखाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने से तत्काल जारी हुए 1 करोड के आवंटन को भी संबंधित तक पहुंचने में विलंब हो गया था. उसी प्रकार फाइल देरसबेर एक विभाग से दूसरे विभाग में पहुंचने के कारण भी ईंधन बिल प्रलंबित हो गया था.
* अनेक विभाग प्रभावित
मनपा के पास दमकल के अलावा ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी, पानी के टैंकर, घंटी कटला, फागिंग मशीन जैसे साधन हैं. इन्हें ईंधन की आवश्यकता होती हैं. निर्धारित कलिम, अंबा और जगताप के पंप से पेट्रोल व झीजल मनपा लेती रही हैं. बिल बकाया होने से मनपा के वाहनो हेतु ईंधन नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण स्वास्थ्य, स्वच्छता, अतिक्रमण, उद्यान विभाग का काम बाधित होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. अभी भी आपात सेवा के तौर पर अतिक्रमण विभाग को ईंधन उपलब्ध करवाया गया हैं. स्वच्छता, कार्यशाला, उद्यान, समान्य प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के वाहन ईंधन के अभाव में वैसे ही खडे हैं.