अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेलोरा विमानतल की पेड कटाई अनुमति में गडबडी!

वनपाल आया जांच के घेरे में

* महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण पर भी अंगुली
अमरावती/दि.9 – बेलोरा विमानतल से छोटे विमानों का नियमित टेक ऑफ नववर्ष 2025 के प्रारंभ में होगा. महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण ने बेलोरा के विविध विकास काम करते हुए बाधा बने पेडों को काटने की अनुमति प्राप्त की है. या कह सकते है कि, पेड काटने के बाद जांच करने पर लॉगइन में अंतर दिखाई दे रहा है. वरिष्ठ वन अधिकारियों के ध्यान में यह बात आयी है. उन्होंने मोबाइल पथक के आरएफओ से जांच शुरु करवायी है. खबर है कि, संबंधित वनपाल और वनरक्षक जांच के घेरे में आ गये हैं.
बेलोरा विमानतल परिसर से वन्यजीवों को बाहर निकालने के लिए कुछ दिन पहले ‘बोमा प्रणाली’ अपनाई गई थी. बताया गया कि, प्रणाली के माध्यम से 250 से अधिक वन्यजीव पकडकर अभयारण्य में भेजे गये है. किंतु वन्यजीवों को पकडते समय वहां पेडों के कटे ठूंठ काफी संख्या में दिखाई दिये. जिससे सहायक वन संगरक्षक ने पेड काटने की अनुमति की फाइल देखी. जिसमें पाया गया कि, अनुमति के अनुसार पेड काटने पश्चात व्यवस्थित लॉगिंग नहीं किया गया है. जिससे विमानतल क्षेत्र में पेड-पौधे काटने के मामले में महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण को भी कसुरवार बताया जा रहा है. अब नियमबाह्य पेड कटाई के मामले की शिकायत में उपवन संरक्षक अथवा मुख्य वन संरक्षक कौनसी एक्शन लेते है, इस पर नजरें टिकी है.
* सागौन के पेड सर्वाधिक
बेलोरा विमानतल के भीतरी क्षेत्र में सर्वाधिक सागौन के पेड काटे जाने का दावा खबर में किया गया है. पेड काटने की इजाजत और वनपाल की स्पॉट विझिट के बारे में अंतर दिखाई दे रहा है. अनुमति के बगैर अधिक पेड काटे गये. वनपाल ने वरिष्ठ अफसरान को रिपोर्ट नहीं दी. जिससे यहां की पेड कटाई में कहा जा रहा है कि, ‘कुछ तो गडबड है.’
* ठूंठ की गिनती
प्राथमिक अंदाज में दावा किया गया कि, विमानतल परिसर में अनुमति से अधिक पेड काटे गये है. पेड कटाई की लॉगिंग में गडबडी दिखी गई है. बडनेरा सर्कल के वनपाल को परस्पर पेड कैसे काटे गये, इस बारे में पूछताछ किये जाने की जानकारी है. बेर, पलाश, बबूल, इमली और अन्य पेड काफी संख्या में काट देने की जानकारी है. मोबाइल पथक वनपरिक्षेत्र अधिकारियों के नियंत्रण में पेड कटाई की जांच की जा रही है.

Back to top button