अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – अमरावती शहर सहित जिले में अन्न आपूर्ति कार्यालय द्वारा राशनकार्ड दिये जाने को लेकर कई गडबडियां हो रही है. जिनकी ओर तत्काल ध्यान देते हुए नये राशन कार्ड व दुय्यम राशन कार्ड जारी करने के साथ ही राशनकार्डों में नाम जोडने अथवा हटाने तथा दुकान बदलने जैसे काम एक माह के भीतर किये जाये. इस हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने बेहद जरूरी है. इस आशय की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी की पिछडावर्गीय विद्यार्थी सेल द्वारा जिलाधीश कार्यालय को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, स्थानीय अन्न आपूर्ति कार्यालय द्वारा राशनकार्ड वितरण में कई तरह की अनियमितताएं व गडबडियां की जा रही है और इस कार्यालय में कार्यरत कुछ लोग ही दलाल के तौर पर भी काम कर रहे है, जो गरीबों व जरूरतमंदों से राशन कार्डों के नाम पर जमकर पैसे लूट रहे है. इन बातो की ओर भी गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की जरूरत है. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के शहराध्यक्ष नितीन तायडे सहित रणजीत ढेंबरे, संतोष वानखडे, विक्की मेश्राम, सुभाष मेश्राम, अजय बोरकर, जीवन गडलिंग, रतन धंदर, सुधीर यादव, रोहित पाटिल, मंगेश तायडे, अजय सिंह, रूपेश वानखडे, शुभम मेश्राम, तेजस रामटेके, राजू बोदडे, आदित्य कालबांडे, संदेश वानखडे, कुणाल लोखंडे, चेतन खडसे, राहुल शिंदे, विशाल कोल्हे, रोहन बेलेकर, प्रज्वल कोल्हे, पवन मुंदलकर, शेखर मुद्दलकर, अभिषेक नगराले व विक्की वानखडे आदि उपस्थित थे.