अमरावती

‘विदर्भ ज्ञान विज्ञान’ में सामग्री खरीदी में अनियमितता

लेखा व कोषागार विभाग की रिपोर्ट

अमरावती/दि.17 – शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की सामग्री खरीदी में अनियमितता होने का आरोप निवृत सहायक मुख्य अभियंता सुनील संगावार ने किया है. इस आरोप की पुष्ठभूमि पर उन्होंने लेखा व कोषागार विभाग के सहायक संचालको ने दिए गये संदर्भ में 25 पेज तक जानकारी दी.
शासकीस विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के पूर्व संचालको ने पद का दुरूपयोग कर कानून का उल्लंघन कर खरीदी की. शासकीय निधि का उपयोग अपने फायदे के लिए किया. उस पर भांडार जांच शाखा के लेखाधिकारियों ने मुहर लगाई. उस पर अभी तक उच्च शिक्षा विभाग पुणे के संचालको ने मुद्दे निहाय पूर्तता रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की. इस मामले में इससे पूर्व ही व्हीएमव्ही के संचालक सहित पुणे के उच्च शिक्षा संचालको से पत्र व्यवहार किया. इस संबंध में 10 अक्तूबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने की जानकारी संगावार ने मीडिया को दी.
लेखाधिकारियों ने व्हीएमव्ही के भांडार, लेखे, जांच व्यवस्था, खरीदी, अग्निशमन व्यवस्था सहित अनेक बातों पर संबंधित पूर्व संचालको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. ऐसी विनती उच्चधिकारियों को भेजे गये पत्र में की गई.

Related Articles

Back to top button