अमरावती

चित्रा चौक से नागपुरी गेट उडानपुल के काम में अनियमितता

अब्दुल शफीक ने सौंपा कार्यकारी अभियंता को निवेदन

अमरावती / दि.14– चित्रा चौक से नागपुरी गेट तक निर्माणाधीन उडानपुल के कामो में अनियमितता के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं बढ रही है. हाल ही में यहां से गुजरने वाले एक मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुआ वह जीवन व मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है. ठेकेदार की लापरवाही के चलते उडानपुल पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाया गया और न ही फलक लगाया गया है. पिल्लरों पर भी रेडियम न लगाए जाने से आनेजाने वालों को कुछ भी दिखाई नहीं देता. आए दिन रात के समय वाहन एक दूसरे से टकरा जाते है. जिसको लेकर अब्दुल शकील अहमद ने लोकनिर्माण के कार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर जवाब मांगने की मांग की है. इस अवसर पर अब्दुल शफीक मो. यूसुफ, डॉ. शहदाब, सै. समीर, अ. साजिद उपस्थित थे.

 

Back to top button