अमरावती

सिंचाई विभाग के कर्मचारी को 5.98 लाख का लगाया चुना

मैक्स लाईफ इन्श्युरन्स कंपनी के पेंशन दिलाने का दिया झांसा

अमरावती/ दि.28 – सिंचाई विभाग में कार्यरत पुरुषोत्तम दातीर को एक मैक्स लाईफ इन्श्युरन्स कंपनी का झांसा देते हुए पेंशना देने के नाम पर 5 लाख 98 हजार रुपए की धोखाधडी किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस बारे में सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम दातीर को पिछले माह एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने मैक्स लाईफ इन्श्युरन्स कंपनी से बोलने का झांसा दिया. अलग-अलग योजनाओं का प्रलोभन देते हुए पुरुषोत्तम दातीर को रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित किया. जिससे उसके सेवा निवृत्त होने के बाद अधिक पेंशन मिलने का प्रलोभन दिया. झांसे में फंसे पुुरुषोत्तम दातीर ने संबंधित आरोपी के बेैंक खाते में 5 लाख 98 हजार रुपए जमा करा दिये. जब संबंधित कंपनी से संपर्क साधा गया तो, आरोपी ने दिये रुपयों का कोई अतापता नहीं चला. तब उनके समझ में आया कि, उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद पुरुषोत्तम दातीर ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button