अमरावती

जिले में सिंचाई प्रकल्प लटके, रोजगार नहीं रहने से अपराध बढे

विधानसभा में आक्रामक हुई यशोमति ठाकुर

अमरावती/दि.16 – जिले में संशोधित प्रशासकीय मान्यता रहने वाले 27 सिंचाई प्रकल्पों को निधि, नांदगांव पेठ में औद्योगिक विकास को गति, किसानों को तत्काल विद्युत कनेक्शन देने के साथ ही जलापूर्ति योजना के कामों को बिना विलंब पूरा करने की मांग पूर्व पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर ने गत रोज विधानसभा में उठाई.
अनुदान की मांग को लेकर हुई चर्चा के दौरान अमरावती जिले में विकास की मौजूदा स्थिति को विशद करते हुए विधायक ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति विकट है. पत्रकारों पर हमले हो रहे है. अवैध हथियार सहज रुप से उपलब्ध है और फिर इसके जरिए ही धार्मिक तनाव पैदा करने का प्रयास होता है. समृद्धि महामार्ग पर वाहनों की अंधाधूंध आवाजाही की वजह से सडक हादसों की संख्या बढ गई है और इन हादसों में कई लोगों की मौते हो चुकी है. इन सभी बातों को लेकर सरकार ने आवश्यक उपाय योजना करनी चाहिए. विधायक यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, नांदगांव पेठ में जो उद्योग शुरु हुए है, उनमें स्थानीय युवाओं की अनदेखी करते हुए परप्रांतिय कामगारों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही भारत डायनामिक का प्रकल्प अब तक शुरु नहीं हुआ है. वहीं औष्णिक उर्जा प्रकल्प की सीइपीटी की वजह से फसलों का नुकसान हो रहा है. जिसके लिए किसानों को नुकसान भरपाई मिलनी चाहिए. साथ ही अमरावती जिले में 4 नये पुलिस थाने बनाए जाने चाहिए. नांदगांव पेठ के विद्युत उपके्ंरद की क्षमता को बढाए जाने की जरुरत है. बिजली के करंट से जानवरों की मौत होने पर दी जाने वाली सरकारी सहायता राशि बढाया जाना चाहिए. 105 गांव जलापूर्ति योजना, 70 गांव जलापूर्ति योजना तथा विश्रोली जलापूर्ति योजना का काम प्रलंबित है. जिन्हें पूरी क्षमता के साथ शुरु करने हेतु आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए.

Related Articles

Back to top button