अमरावती/दि.26 – जिले की भातकुली तहसील स्थित निम्नपेढी प्रकल्प अंतर्गत भूसंपादन की कार्रवाई तथा संयुक्त नापजोख की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण की जाए, और वहां के नागरिकों के पुर्नवास में आनेवाली समस्याओं का जिला परिषद सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग व्दारा समन्वय के साथ किया जाए. पुर्नवसन किए गए नागरिकों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवायी जाए ऐसे निर्देश जलसंपदा विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार गौतम ने संबंधित अधिकारी को दिए है.
सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत कामों को लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जहां वे बोल रहे थे. इस समय विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह,अप्पर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, उपजिला अधिकारी (चुनाव), नरेंद्र फुलझडे, मुख्य अभियंता रश्मी देशमुख, यवतमाल अप्पर जिलाधिकारी प्रकाश दुबे, अमरावती पुर्नवसन विभाग के सुभाष दलवी, यवतमाल पुर्नवसन विभाग के अशोक बीबे, अकोला सिंचाई विभाग के अमोल बसुलकर, वाशिम के कार्यकारी अभियंता रत्नदीप तायडे, बुलढाणा भूसंपादक विभाग के भूषण अहिरे, अमरावती के मुख्य अभियंता अभय पाठक, अनिल बहादुरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
बुलढाणा स्थित जीगांव प्रकल्प अंतर्गत 219 परिवारों का पुर्नवसन जलद गति से पूर्ण किया जाए. आगामी 15 नवंबर तक उस संदर्भ में जांच पडताल कर काम पूर्ण किया जाए. जीगांव, टाकली, तपाल, बेलाड स्थित भूखंडों के वितरण का काम भी जल्द किया जाए उसी प्रकार लोणार के वितरीत किए गए भूखंड तत्काल भूधारकों के नाम किए जाए ऐसे आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को जलसंपदा विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार गौतम ने दिए. वाशिम जिले के 11 बेरिजेस स्थित भूसंपादन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.
महावितरण व्दारा 5 हजार बिजली के कनेक्शन तत्काल जोडे जाए. उसी प्रकार अकोला स्थित कवठा बेरेज प्रकल्प का काम भी पूर्ण हो चुका है. किंतु वहां से जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग की वजह से सिंचाई प्रक्रिया में दिक्कते आ रही है. ऐसी जानकारी संबंधित अधिकारियों को विशेष कार्यकारी विजय गौतम ने दी. इसके लिए प्रयास कर प्रस्ताव तैयार करे और राष्ट्रीय महामार्ग अंतर्गत आनेवाले रास्तों की समीक्षा कर योग्य कार्रवाई करे ऐसे निर्देश संबंधित अधिकारियों को जल संपदा विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी विजयकुमार गौतम ने बैठक के दौरान दिए.