इर्विन अस्पताल की परिचारिकाओं को जिन्दा जलाने की धमकी
वृध्द की मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा
-
स्टाफ ने विरोध में किया आंदोलन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – डॉक्टर पर उपचार को लेकर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप दिखायी दिया है, जबकि बुधवार की दोपहर उपचार के दौरान वृध्द की मौत के बाद परिजनों ने इर्विन अस्पताल के डॉक्टर व परिचारिकाओं पर आरोप लगाते हुए गालीगलौज करना शुरू किया. मामला इतना बढ गया कि, परिजनों ने परिचारिकाओं को qजदा जलाने की धमकी दे दी. जिसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर व परिचारिकाओं ने एकजूट होकर घटना के विरोध में कामबंद आंदोलन किया व कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर १ बजे के दौरान फ्रेजरपुरा निवासी रमजान खान सलामत खान (७५) की तबियत खराब हो जाने से घर के लोगों ने उन्हेें जिला सामान्य अस्पताल में लाया, तभी उस व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही थी. डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू करते हुए परिचारिकाओं ने मरीज को इंजे्नशन दिया. जिससे कुछ देर बाद उस वृध्द की मौत के बाद घरवालों ने जमकर हंगामा शुरू किया. परिचारिका व डॉक्टर पर आरोप लगाकर उन्हें मौत का जिम्मेदार बताया. मामला बढता गया. वृध्द के इसमाईल खान नामक बेटे ने गालीगलौच करना शुरू किया. सरकारी दस्तावेजों की फेंकाफांकी की. डॉक्टरों ने समझाने का प्रयास किया, परंतू घर के परिजन सुनने को तैयार नहीं थे. लोगों की काफी भीड इकठ्ठा हो गयी थी. परिचारिकाओं को qजदा जलाने की धमकी दी गयी. इस बात से डॉक्टरों व परिचारिकाओं ने काम बंद कर दिया. इसकी जानकारी सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम व आरएमओ डॉ. सतीश घुमने को दी गयी. इस समय डॉ. बनसोड मौजूद थी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया. परिचारिकाओें व डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे जांच शुरू की है.